2016-11-12 16:34:00

पुरोहिताई जीवन का परित्याग किये बंधुगणों से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 11 नवम्बर को उन युवाओं से मुलाकात की जिन्होंने पुरोहिताई जीवन का परित्याग किया है। उन्होंने ये मुलाकात उनके प्रति अपना सामीप्य एवं स्नेह प्रकट करने के लिए किया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार करुणा की जयन्ती वर्ष में दया के ठोस कार्य के रुप में अपने आकस्मिक मुलाकात के तहत, संत पापा ने इस माह रोम शहर से बाहर एक फ्लैट को चुना जिसमें पाँच इताली, एक स्पानी और एक लातीनी अमरीकी युवाओं का एक दल रहता है।   

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि इन युवाओं ने अपने साथी पुरोहितों एवं परिवार वालों के लाख मना करने पर भी पुरोहिताई जीवन के परित्याग का यह कठिन निर्णय लिया जबकि उन्होंने कई सालों तक विभिन्न पल्लियों में अपनी सेवाएँ दी। उन्होंने वहाँ विभिन्न जिम्मेदारियों के बीच अकेलापन, नासमझी और निराशा का अनुभाव किया जिसके कारण उन्हें अपने चुनाव पर पुनः विचार करने हेतु मजबूर किया।

वक्तव्य में कहा गया कि ये कई युवा कई महीनों एवं सालों को अनिश्चितताओं एवं संदेहों के साथ कुश्ती करते हुए बिताया तथा इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि उन्होंने पुरोहिताई  जीवन अपना कर गलती की है अतः उन्होंने उसका परित्याग कर परिवार बसाने का निश्चय किया है।

 

Usha Tirkey

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.