2016-11-11 14:39:00

वाटिकन में चरनी और क्रिसमस ट्री का उदघाटन 9 दिसम्बर को


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार 11 नबम्बर 2016 (वीआर सेदोक) वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रागँण में ख्रीस्त जयन्ती हेतु स्थापित चरनी और क्रिसमस ट्री का उद्घाटन 9 दिसम्बर को किया जायेगा। 

वाटिकन प्रेस विज्ञाप्ति मुताबिक इस साल की चरनी में पर्यावरण, बीमारों और प्रवासियों के मुद्दों को दर्शाया जायेगा। वर्ष 2016 की क्रिसमस ट्री के लिए चुना गया फर का वृक्ष 25 मीटर ऊँचा है तथा इसे उत्तरी इटली के तेरितीनों क्षेत्र द्वारा लाया जायेगा।

इस क्रिसमस ट्री को बच्चों के हस्तकला से सुसज्जित किया जायेगा, विशेषकर, उन बच्चों के चित्रकला से जो कैंसर और अन्य घातक बीमारियों से पीड़ित इटली के कई अस्पतालों में चिकित्सा हेतु भर्ती है।

19 मीटर चौड़ी आयाम वाली इस चरनी में 17 मूर्तियाँ होगी तथा मल्टा की पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित, येसु के जन्म के दृश्य को प्रदर्शित करेगी, साथ ही मल्टा के एक पारंपरिक “लुजु” नाव का प्रतीकात्मक रूप भी दिखाया जायेगा।

अपने संवाद में वाटिकन प्रेस ने कहा कि नाव न केवल पारंपरिक जीवन और मछली लेकिन प्रवासियों के दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति की भी झलक पेश करेगा जिनका सामना करते हुए वे समुद्र पार कर इटली आये हैं।

संत पापा फ्रांसिस 9 दिसम्बर को क्रिसमस ट्री दीप प्रज्वलन के पूर्व जयंती के दृश्य को बनाने वाले कलाकार मैनवेल ग्रेच और कई बच्चों से मुलाकात करेंगे जो ट्रेन्ट और माल्टा के प्रतिनिधि होगें जिनके हाथों द्वारा प्रदर्शनी सुसज्जित की जायेगी। प्रज्वलित क्रिसमस ट्री संत पेत्रुस के प्रांगण में येसु ख्रीस्त के बपतिस्मा पर्व 08 जनवरी तक स्थापित रहेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.