2016-11-07 15:35:00

धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली शराब दुकान को बंद किये जाने की मांग


मुम्बई, सोमवार, 7 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): काथलिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस से ख्रीस्तीयों की धार्मिक भावना को ठोकर देने वाली शराब दुकान को बंद किये जाने की अपील की है।

फिदेस न्यूज़ को प्राप्त सूचना अनुसार काथलिक सेकुलर मंच तथा महाराष्ट्र ख्रीस्तीय युवा मंच ने ‘गोरेगाँव सामाजिक अतिथिशाला’ पर इल्जाम लगाया है कि वहाँ के फरनिचर एवं तस्वीर धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाले हैं।

ख्रीस्तीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने शराब की दुकान में क्रूस के साथ-साथ संत पापा के कई तस्वीर पाये हैं जिसका इरादा जानबूझकर ख्रीस्तीय भावना को ठेस पहुँचाना है। उन्होंने कहा, ″जहाँ शराब की बिक्री होती है वहाँ काथलिक तस्वीरों को क्यों लगाया गया है? इसका अंजाम क्या हुआ होता यदि कोई अन्य धर्म मानने वाला अथवा पुरोहित अपने सौदे के लिए उनका मज़ाक उड़ाता, उपहास अथवा अपशब्द का प्रयोग करता?

ख्रीस्तीय कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि उन्होंने पुलिस बुलाई थी किन्तु कोई कर्रवाई नहीं हुई। शिकायत करने के बाद शराब दुकान के मालिक ने माफी मांगी किन्तु उसने तस्वीरों को दुकान से नहीं हटाया जिसके कारण उन्होंने दुकान को बंद कराने और उसपर अधिकारियों के हस्तक्षेप की मांग की है।

उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ख्रीस्तीय समुदायों के लिए न्याय की उपेक्षा की जाती है यहाँ तक कि पुलिस और अधिकारी भी कर्रवाई नहीं करने के द्वारा अपराध का समर्थन करते दिखाई पड़ते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.