2016-11-07 15:22:00

करुणा के मरहम को संसार के घांवों के लिए लाने हेतु आमंत्रित


वाटिकन सिटी, सोमवार, 7 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): ″मैं आप सभी को करुणा के सुसमाचार का साक्ष्य देने के लिए धन्यवाद देता हूँ जो पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ एवं मानसिक सुधार के प्रयास के प्रति प्रतिबद्धता द्वारा प्रकट होता है।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 7 नवम्बर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में मानव तस्करी एवं शोसन के खिलाफ यूरोप नेटवर्किंग में संलग्न धर्मसमाजियों की दूसरी सभा में भाग ले रहे 130 प्रतिनिधियों से कही।

संत पापा ने कहा, ″कृपा के इस समय में हम सभी, ईश्वर की करुणा की अधिक गहराई में प्रवेश करने के लिए बुलाये गये हैं तथा भले समारितानी की तरह करुणा के उस मरहम को इस संसार के बहुत सारे खुले घांवों के लिए लाने हेतु आमंत्रित किये गये हैं।

संत पापा ने संसार के घांवों को प्रकट करते हुए कहा कि उन घावों में से एक अत्यन्त पीड़ादायक घाव है मानव व्यापार, आधुनिक युग की गुलामी है, जो हमारे भाई-बहनों के ईश प्रदत्त मानव प्रतिष्ठा का उलंघन करता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि इस घाव की गहराई और फैलाव को कम करने का काफी प्रयास किया गया है किन्तु अब भी लोगों में चेतना जागृत करने एवं सरकार, न्यायपालिका, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयासों में सामंजस्य लाने हेतु बहुत कुछ करना बाकी है। 

संत पापा ने उन्हें लोगों के बीच चेतना जागृत करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि यह धर्मसमाजों विशेषकर, महिला धर्मसमाजों द्वारा बृहद पैमाने पर एवं मौन रूप से चेतना जागृत किये जाने का स्मरण दिलाता है। खासकर, घायल प्रतिष्ठा एवं अपने अनुभवों से भागने का प्रयास करने वाले लोगों की देखभाल द्वारा। उन्होंने उन महिलाओं की याद की जो शारीरिक एवं मानसिक चंगाई के रास्ते, दूसरी महिलाओं एवं बच्चों को मदद करते हैं। 

संत पापा ने मानव तस्करी एवं शोसन के खिलाफ यूरोप नेटवर्किंग में संलग्न धर्मसमाजियों की दूसरी सभा के सभी प्रतिभागियों को सलाह देते हुए कहा कि वे सुसमाचार के प्रभावशाली साक्षी बनें। उन्होंने उनके कार्यों को धन्य कुँवारी मरियम के चरणों सिपुर्द किया तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.