2016-11-05 16:02:00

फ्राँस के धर्माध्यक्षों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँस के धर्माध्यक्षों को परामर्श दिया है कि आक्रमण जिसने देश को तहस-नहस कर दिया है उस पृष्ठभूमि पर, वे देश के लोगों की आशा को मजबूत करने में सहायता दें एवं सार्वजनिक हित की खोज को सहयोग करें।

फ्राँस के काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति की आम सभा के आरम्भ में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से सम्मेलन को एक पत्र प्रेषित किया।

सम्मेलन की विषयवस्तु है, ″सुसमाचार प्रचार की आवश्यकता पर उपनगरों की सीमाओं तक पहुँचने का साहस।″ उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्रों में कई चुनौतियाँ हैं जो फ्राँस में कलीसिया की प्रेरिताई की पुनः शुरूआत हेतु एक अवसर होंगे। 

″करुणा की जयन्ती वर्ष के समापन के कुछ दिनों पूर्व संत पापा ने प्रभु से प्रार्थना की है कि वे उन्हें नया रास्ता खोलने में मदद करें ताकि आने वाले दिनों में करुणा पर कदम रखा जा सकें और हम ईश्वर की भलाई और कोमलता लेकर प्रत्येक दिन सभी लोगों के पास जा सकें।

कार्डिनल द्वारा प्रेषित संदेश में संत पापा ने फ्राँस के सभी धर्माध्यक्षों को धन्य कुँवारी मरियम के चरणों तले सिपुर्द किया तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि फ्राँसीसी काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति की आम सभा 4 से 9 नवम्बर तक लूर्द में जारी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.