2016-11-01 14:40:00

प्रार्थना, संस्कारों एवं उदार सेवा द्वारा विश्वास को प्रकट करें


मालमो, मंगलवार, 1 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 1 नवम्बर को मालमो के स्वेडबैंक स्टेडियम में स्वीडन के काथलिकों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करने के उपरांत देवदूत प्रार्थना का पाठ किया जिसके पूर्व उन्होंने विभिन्न लोगों का अभिवादन किया तथा प्रेरितिक यात्रा की सफलता पर उन्हें धन्यवाद दिया।

संत पापा ने स्टोकहॉम के धर्माध्यक्ष अंदर्स अर्बोरेलियुस, उनके सहयोगियों तथा सभी सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी यात्रा को सम्भव बनाने में अपना बड़ा योगदान दिया है।

लुथेरन वर्ल्ड फेडेरेशन के अध्यक्ष एवं सचिव, स्वीडन की कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष तथा ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के प्रतिनिधियों एवं राजनायिकों और साथ ही जिन लोगों ने समारोह में भाग लिया, उन सबका संत पापा ने अभिवादन किया। उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, ″मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ इस भूमि की यात्रा करने तथा आप लोगों से मुलाकात कर पाने के लिए। आप में से कई विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये हुए हैं। एक काथलिक के रूप में हम एक ही बृहद परिवार के सदस्य हैं और एक ही समुदाय के सहभागी भी।″ संत पापा ने विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने विश्वास को प्रार्थना, संस्कारों एवं उन लोगों की उदार सेवा द्वारा प्रकट करें जो कष्ट झेल रहे हैं एवं आवश्यकता में पड़े हैं। उन्होंने उनसे नमक एवं ज्योति बनने का आग्रह किया तथा सलाह दी कि अन्य ख्रीस्तीय समुदायों एवं भली इच्छा रखने वाले सभी लोगों के प्रति सम्मान एवं एकात्मता की भावना रखें।

उन्होंने माता मरियम से प्रार्थना करने का परामर्श देते हुए कहा कि हम अपने जीवन में अकेले नहीं हैं माता मरियम निरंतर हमारी सहायता करती एवं हमारा साथ देती है। आज वे हमारे सामने संतों में पहले स्थान पर उपस्थित हैं जो प्रभु की प्रथम शिष्य थी। हम उनकी शरण में जाएं तथा अपना दुःख एवं आनन्द उन्हें अर्पित करें। हम उनकी सुरक्षा में अपना सब कुछ सौंप दें यह विश्वास करते हुए कि वे एक माता के रूप में हमसे स्नेह करतीं और हमारी देखभाल करतीं हैं। उन्होंने सभी से प्रार्थना का आग्रह किया तथा उन्हें भी अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया और अंत में देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.