2016-10-31 14:38:00

नोर्चा में भुकम्प पीड़ितों के लिए संत पापा की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 31 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने इटली के नोर्चा शहर में रविवार को आये भुकम्प से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की।

भुकम्प के झटके का प्रभाव रोम और वेनिस में भी महसूस किये गये।

संत पापा ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत भूकम्प पीड़ितों की याद करते हुए कहा, ″मैं मध्य इटली के लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ। मैं घायलों तथा परिवार जिन्हें भारी तबाही झेलनी पड़ रही है उनके लिए प्रार्थना करता हूँ, साथ ही साथ उन कर्मचारियों के  लिए भी प्रार्थना करता हूँ जो राहत कार्यों में जुटे हैं तथा पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। 

संत पापा उनके लिए प्रार्थना की कि पुनर्जीवित प्रभु उन्हें शक्ति प्रदान करे तथा माता मरियम उनकी देखभाल करे।

मध्य इटली में हाल के दिनों में तीन बड़े भुकम्प आये हैं जिनमें से तीसरा भुकम्प रविवार को आया। इस माह के आरम्भ में संत पापा फ्राँसिस ने भुकम्प क्षेत्र का दौरा कर अगस्त माह में आये भुकम्प से पीड़ित लोगों को सहानुभूति प्रदान की थी जिसमें 300 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।

नोर्चा में रविवार को आया भुकम्प अगस्त में आये भुकम्प से कही अधिक तेज था जिसको रेक्टर पैमाने पर 6.5 मापा गया। इटली में इस दशक का यह सबसे बड़ा भुकम्प माना जा रहा है। हालांकि अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है तथापि करीब 20 लोग घायल हैं तथा बहुत सारे घर ध्वस्त हो गये हैं। संत बेनेडिक्ट एवं संत स्कोलास्टिका के जन्म स्थान पर स्थापित ऐतिहासिक संत बेनेडिक्ट महागिरजाघर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

उस क्षेत्र के लोगों में भय छाया हुआ है। उन्होंने लोगों से प्रार्थना की मांग की है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.