2016-10-27 16:04:00

संत मर्था दल से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 27 अक्तूबर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में संत मर्था दल के 100 सदस्यों से मुलाकात कर, मानव तस्करी के विरूद्ध उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ″संत मर्था दल जो कलीसियाई एवं सिविल अधिकारियों को एक साथ लाता है, इसके द्वारा वह व्यक्तियों पर, मानव तस्करी जैसे सामाजिक बुराई का सामना करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मानव तस्करी जो आज नये तरह की गुलामी से जुड़ा है जिसके शिकार बहुधा स्त्री एवं पुरुष हो रहे हैं, खासकर बच्चे। तस्कर विशेष रूप से लोगों की गरीबी और उपेक्षित स्थिति से फायदा उठा रहे हैं।″

संत पापा ने उन्हें सलाह दी कि वे अपने ठोस, प्रभावी और सुसंगत प्रयास पर ध्यान केंद्रित करें तथा उन लोगों से मुलाकात करने, उनकी मदद करने एवं लोगों का साथ देने की जटिल परिस्थिति को दूर करें जो तस्करी के जाल में फंस जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुसार दुर्भाग्य से इसके शिकार होने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है। वे अत्यन्त असहाय हैं, उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा तथा शारीरिक एवं मानसिक पवित्रता खो दी है।

संत पापा ने संत मर्था दल को प्रोत्साहन दिया कि वे इस प्रतिबद्धता को जारी रखें।








All the contents on this site are copyrighted ©.