2016-10-27 16:17:00

काथलिक एवं लुथेरन नवीन सहमति के एक सही रास्ते पर


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कूर्ट कोच ने कहा कि कलीसिया से संबंधित प्रकांड मुद्दों में एक सहमति तक पहुँचने हेतु काथलिक एवं लुथेरन कलीसिया सही रास्ते पर हैं।

मार्टिन लुथर के सुधार (1517) की 500वीं वर्षगाँठ के अवसर पर संत पापा द्वारा स्वीडेन की प्रेरितिक यात्रा को लेकर बुधवार को वाटिकन में एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

लुथेरन वर्ल्ड फेडेरेशन के महासचिव मान्यवर मार्डिन युंग ने कहा, ″मार्टिन लूथर के सुधार की 500वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले यह असंभव होता।″

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कार्डिनल कोच ने कहा कि यात्रा की नवीनता इस सच्चाई में है कि हमारा एक संयुक्त स्मरणोत्सव है। यद्यपि अतीत में हमने एक हद तक दोनों पक्षों द्वारा विवादात्मक धुन के साथ शतवर्षीय समारोह मनाया। आज हम इसे एक साथ मनाना चाहते हैं न केवल 500वीं जयन्ती के कारण किन्तु काथलिक एवं लुथेरन कलीसिया के बीच वार्ता की 50वीं वर्षगाँठ के कारण भी।

संत पापा की यात्रा की विषयवस्तु है, ″संघर्ष से मेल तक: आशा में एक साथ।″

युंग ने कहा, ″हम समझ सकते हैं हमारी वार्ता के कारण, विश्वास के कारण, जिसका विकास हमारे बीच हुआ है क्योंकि हमने उन धार्मिक सिद्धांतों को हटा दिया है जो हमारे बीच विभाजन लाता था। एकता की बाधाओं को दूर करने का समय परिपक्व हो चुका है।″  

स्वीडेन में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा 31 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक है। कार्यक्रम के अनुसार वे 31 अक्तूबर को लूंड में कूंगशूसेट महल में स्वीडेन के शाही परिवार से मुलाकात करने के साथ साथ एकता वर्धक वार्ता की दो घटनाओं में भाग लेंगे। पहला लूंड लुथेरन महागिरजाघर में ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना तथा दूसरा मालमो अरेना में लुथेरन के 30 प्रतिनिधियों से मुलाकात। 

लूंड शहर को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह लुथेरन वार्ल्ड फेडेरेशन का मुख्यालय है। संत पापा की यह यात्रा न केवल सुधार की 500वीँ वर्षगाँठ मनाना है किन्तु लुथेरन एवं काथलिकों के बीच वार्ता की 50वीं वर्षगाँठ का भी स्मरण करना है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेक बूर्क ने कहा कि संत पापा से एक-दूसरे के संबंध को लेकर कुछ घोषणा करने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने गौर किया कि संत पापा ने 2015 में रोम स्थित लुथेरन गिरजाघर में एक महत्वपूर्ण कदम ले चुके हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.