2016-10-26 12:09:00

आरजेन्टीना में तानाशाही सम्बन्धी पुरालेखीय काम हुआ समाप्त


वाटिकन सिटी, बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (सेदोक): वाटिकन ने मंगलवार को घोषित किया कि आर्जेन्टीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पास सुरक्षित सैन्य तानाशाही सम्बन्धी अभिलेखीय सामग्री को सूचीबद्ध करने तथा उसके डिजिटलीकरण का कार्य समाप्त हो चुका है।

सन् 1976 से सन् 1983 तक आर्जेनटीना में सैनिक शासन लागू था जिसके दौरान घोर मानवाधिकारों का अतिक्रमण जारी रहा था।

वाटिकन द्वारा मंगलवार को जारी एक वकतव्य में कहा गया कि आर्जेन्टीना के काथलिक धर्माध्यक्षों की कार्यकारी समिति ने 15 अक्टूबर को इस सिलसिले में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन से मुलाकात की थी।

वकतव्य में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि पुरालेख सम्बन्धी डिजिटलीकरण का कार्य कई वर्ष पूर्व सन्त पापा फ्रांसिस के निर्देशानुसार शुरु हो गया था। यह भी बताया गया कि सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लेने के उपरान्त ये दस्तावेज़ सभी प्रभावित लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे। इनमें तानाशाह के शिकार बने परिवार, लापता लोग तथा अवैध रूप से बन्दी रखे जा रहे लोगों और साथ ही प्रताड़ित कलीसियाई धर्माधिकारी एवं सहयोगी भी शामिल हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.