2016-10-21 15:52:00

महिला सम्मेलन हेतु संत पापा फ्राँसिस का संदेश


वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (वी आर) संत पापा फ्रांसिस ने मध्य पूर्वी और भूमध्यसागर क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन पर आधारित इटली के तटीय शहर बारी में आयोजित महिला सम्मेलन हेतु गुरूवार को बारी के महाधर्माध्यक्ष, फ्रांसिसिको काउची के नाम अपना संदेश प्रेषित किया। 

संत पापा के नाम भेजे गये तार संदेश में वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने लिखा, “संत पापा आशा करते हैं कि इस सम्मेलन में महिलाओं की सभागिता में वृद्धि होगी और वे अपने आपसी मिलन के अवसर का पूर्णरूपेण लाभ उठाते हुए अपने ज्ञान और वार्ता द्वारा समाज की समृद्धि और शांतिमय विकास हेतु अपने समर्पण का आदान-प्रदान कर पायेंगे, जिसके फलस्वरूप मानव और सामाजिक विकास के साथ-साथ लोगों और देशों के बीच आपसी मेल-मिलाप का नवीकरण संभव हो सकेगा।

मध्य पूर्वी और भूमध्यसागर की माहिलाओं पर द्वितीय सम्मेलन की विषयवस्तु “शांति हेतु महिलाएं- सांस्कृतिक मिलन और वार्ता के कार्यकर्ता” रखा गया है। इस कार्यक्रम को विशिष्ट जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में अन्तराष्ट्रीय महिला काथलिक सम्मेलन के अलावे अन्तराष्ट्रीय काथलिक सामाजिक कार्य संगठन और इटली काथलिक सामाजिक कार्य द्वारा प्रसारित किया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.