2016-10-20 16:27:00

संत पापा ने बुरकिना फासो के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में बुरकिना फासो के राष्ट्रपति रोक मार्क ख्रीस्तीयन काबोरे से मुलाकात की जिन्होंने बाद में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गलाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा एवं बुरकिना फासो के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। दोनों ने परमधर्मपीठ एवं बुरकिना फासो के बीच अच्छे संबंधों पर चर्चा की गयी। वक्तव्य में यह भी कहा गया कि उन्होंने काथलिक कलीसिया द्वारा बुरकिना फासो को दिये जाने वाले योगदान पर गौर किया, खासकर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के माध्यम से।

प्रेस वक्तव्य में इस बात को भी सामने लाया गया कि मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ किये जाने की आशा व्यक्त की गयी।

अंततः राष्ट्रीय मेल-मिलाप, सम्मान तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों के बीच सहयोग के महत्व तथा युवाओं एवं रोजगार आदि विषयों पर गौर किया गया।

मुलाकात के अंत में आधुनिक युग की उन चुनौतियों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बहस की गयी जो देश को प्रभावित कर रहा है।

बुरकिना फासो पश्चिम अफ्रीका का एक गरीब देश है जो आवर्ती सूखा और सैन्य तख्तापलट के कारण परेशान है। यह एक फ्रांसीसी उपनिवेश था जिसकी आजादी 1960 ई. में हुई है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.