2016-10-20 16:04:00

आशा के व्यक्ति बनने हेतु बुलावा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 20 अक्तूबर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में ऑर्डर ऑफ अगस्टीनियन रिकालेक्ट की आमसभा में भाग ले रहे 60 सदस्यों से मुलाकात की।

संत अगस्टीन को समर्पित धर्मसमाज की 55वीँ आमसभा की विषयवस्तु है ″हमारी सारी आशा आपकी महान करुणा में है।″

संत पापा ने उन्हें सम्बोधित कर कहा, ″यह बुलावा उन्हें आशा के व्यक्ति बनने हेतु प्रेरित करता है ताकि वे अपनी सारी आशा को ईश्वर की दया में समर्पित कर सकें। यह जानते हुए कि हम अपनी शक्ति से चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते है बल्कि ईश्वर की सहायता के द्वारा। हम नगण्य एवं अयोग्य हैं किन्तु ईश्वर हमारी सुरक्षा एवं आनन्द हैं। वे हमें कभी निराश नहीं करते। वे ही हैं जो हमें पिता तुल्य प्रेम से रहस्यात्मक रास्ते पर ले चलते हैं।″ 

संत पापा ने आमसभा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि वे इसके द्वारा नवीनीकरण की खोज कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें ईश्वर के पास आने की आवश्यकता है जो उन्हें प्रकाश एवं आशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी घटनाओं एवं जीवन के हर कदम पर ईश्वर की उपस्थिति को पहचानने का प्रयास करें। इतिहास हमें पुनः मूल में वापस आने हेतु मदद देता तथा बीती कठिनाईयों को समझने के द्वारा वे वर्तमान की चुनौतियों के समाधान का उपाय प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार येसु के साथ यह धन्यवाद एवं आंतरिक शुद्धिकरण हेतु प्रार्थना बन जाएगा।   

येसु के प्रति प्रेम की याद हमें वर्तमान को उत्साह एवं साहस के साथ जीने हेतु प्रेरित करता है और हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर प्रेषित किये जाने के लिए तत्पर होते हैं।

संत पापा ने आम सभा के प्रतिनिधियों का, प्रेरिताई की आवश्यकता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस समय, खासकर, हम मेल-मिलाप कराने के लिए बुलाये गये हैं। हम एक ऐसे विश्व के निर्माण हेतु बुलाये गये हैं जहाँ समाज में प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को पहचाना जा सके तथा अपनी क्षमताओं को दूसरों के साथ बांटा जा सकें। प्रभु की आज्ञाओं के ठोस साक्ष्य एवं पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा हम ईश्वर के प्रेम से प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास करें। जिसके लिए बहुत सारे लोग इंतजार कर रहे हैं। हम उन्हें स्नेह से देख सकें जिसका अनुभव हमने खुद किया है। हमारे विचार अथवा योजनाएँ नहीं किन्तु करुणा की शक्ति ही परिवर्तन लाती एवं जीवन प्रदान करती है।

संत पापा ने सभी सदस्यों को आमसभा की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी तथा संत अगुस्टीन के सपनों को नवीकृत रूप में जीने हेतु प्रोत्साहन दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.