2016-10-20 16:07:00

21 से 23 अक्टूबर तक रोम में गायक दल के सदस्यों के लिए जयन्ती समारोह


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): रोम में 21 से 23 अक्टूबर को गायक दल के सदस्यों एवं धर्मविधि के एनिमेटरों के लिए जयन्ती का आयोजन किया गया है जिसमें विश्व भर के करीब 10,000 सदस्य भाग लेंगे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार कलीसियाई धर्मविधियों में गायक दल एवं स्वयंसेवकों के रूप में योगदान देने वाले विश्वभर के करीब दस हज़ार से अधिक सदस्य जयन्ती मनाने हेतु वाटिकन में एकत्र होंगे।

कार्यक्रम का आयोजन ओपेरा नोवा ओनलुस तथा रोम धर्मप्रांत के गायक दल की संयुक्त पहल द्वारा की गयी है जिसका उद्घाटन शुक्रवार को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में एक प्रशिक्षण सत्र के साथ किया जाएगा। इस दौरान उन युवाओं द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया जाएगा जिन्होंने सुसमाचार प्रचार एवं भाई बहनों की मदद हेतु संगीत को ठोस माध्यम बनाया है।

जानकारी अनुसार 22 अक्टूबर को सभी प्रतिभागी संत पापा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके साथ ही अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

तीन दिवसीय इस जयन्ती समारोह के अंत में 23 अक्तूबर को गायक दल के सदस्य पवित्र द्वार की तीर्थयात्रा करेंगे एवं संत पेत्रुस महागिरजाघर में समारोही ख्रीस्तयाग में भाग लेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.