2016-10-18 12:07:00

थॉमस थेन्नाट ग्वालियर के नये धर्माध्यक्ष नियुक्त


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने ग्वालियर के धर्माध्यक्ष जोसफ कैथाथारा द्वारा प्रस्तुत त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है तथा पेलाटाईन धर्मसमाज के सदस्य श्रद्धेय फादर थॉमस थेन्नाट को ग्वालियर का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।   

मंगलवार को वाटिकन ने ग्वालियर धर्मप्रान्त के नये धर्माध्यक्ष थॉमस थेन्नाट की नियुक्ति का समाचार प्रकाशित किया।

नवनियुक्त धर्माध्यक्ष थेन्नाट का जन्म केरल के कोट्टायम धर्मप्रान्त के कूडालूर में 26 नवम्बर 1953 ई. को हुआ था। सन् 1969 में आपने केरल स्थित पेलाटाईन धर्मसमाज में गुरुकुलीन शिक्षा आरम्भ की थी। तदोपरान्त, बैंगलोर तथा पुणे में दर्शन और ईशशास्त्र का अध्ययन करने के बाद, 21 अक्टूबर, सन् 1978 को आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे।

अपने पुरोहिताभिषेक के बाद से आपने अमरावती, एलुरु तथा इन्दौर एवं हैदराबाद महाधर्मप्रान्त की कई पल्लियों में सहायक पल्ली पुरोहित एवं पल्ली पुरोहित रूप में सेवाएँ अर्पित की हैं तथा युवा आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। सन् 1991 से 1993 तक आप इन्दौर के पुष्पनगर में पल्ली पुरोहित, 2008 तक छत्तीसगढ़ में युवा काथलिक आन्दोलन के अध्यक्ष एवं धर्मप्रान्तीय निर्देशक तथा आष्ठा में ख्रीस्त प्रेमालय ईशशास्त्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य रहे है। इसी बीच, 2002 से 2008 तक आप अपने धर्मसमाज के परामर्शक पद पर भी कार्य करते रहे थे। इसके अतिरिक्त, सन् 2008 से 2012 तक आप झाबुआ के ईश नगर के पल्ली पुरोहित रहे तथा 2012 से नागपुर महाधर्मप्रान्त में विभिन्न पदों पर सेवाएँ अर्पित करते रहे हैं।

भोपाल महाधर्मप्रान्त के अधीन आनेवाले ग्वालियर धर्मप्रान्त की रचना सन् 1999 में की गई थी। ग्वालियर की 65 लाख की कुल आबादी में काथलिक धर्मानुयियों की संख्या 4,900 है जिनकी प्रेरितिक देख-रेख 13 पल्लियों, 33 पुरोहितों तथा 68 धर्मबहनों द्वारा की जा रही है। 11 गुरुकुल छात्र धर्मप्रान्त के गुरुकुल में अध्ययनरत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.