2016-10-18 11:59:00

जोसफ राटसिंगर न्यास का पुरस्कार ईशशास्त्र के दो विद्धानों को


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (सेदोक): ईशशास्त्र के विद्धान इटली के मान्यवर इनोस बिफी तथा जर्मनी के डॉ. आयोनिस कोरएम्पेलेस को सन् 2016 के जोसफ राटसिंगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। 

वाटिकन स्थित जोसफ राटसिंगर न्यास ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर घोषित किया कि इनोस बिफी तथा आयोनिस कोरएम्पेलेस को आगामी 26 नवम्बर को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि मान्यवर इनोस बिफी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धर्मतत्व के विद्धान एवं प्राध्यापक हैं जिन्होंने ईशशास्त्र सम्बन्धी सैकड़ों पुस्तकों एवं निबंधों की रचना की है। इन कृतियों के लिये आपको पहले ही "ओपरा ओम्निया" पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। उस अवसर पर उनकी कृतियों के 20 संकलन प्रकाशित हो चुके थे। मान्यवर बिफी का लेखन कार्य धर्मशास्त्र एवं मध्ययुगीन दर्शन को समर्पित रहा है।

इटली के ईशशास्त्री बिफी के अतिरिक्त जर्मनी के धर्मतत्व वैज्ञानिक डॉ. आयोनिस कोरएम्पेलेस को भी 2016 के राटसिंगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। ऑरथोडोक्स कलीसिया के डॉ. आयोनिस कोरएम्पेलेस, थेसोलोनिका के एरिस्टोटल विश्वविद्यालय में, ईशशास्त्र और दर्शन के प्राध्यापक  रहे हैं तथा अपनी कृतियों एवं निबंधों द्वारा आपने धर्मतत्व विज्ञान के छात्रों को आलोकित किया है।  

विज्ञप्ति में कहा गया कि ईशशास्त्र और दर्शन क्षेत्र में इन महान हस्तियों को उनकी लगन एवं समर्पण हेतु पुरस्कृत कर, ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को समर्पित, वाटिकन का जोसफ राटसिंगर न्यास इनके प्रति विश्वव्यापी कलीसिया की कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.