2016-10-17 16:53:00

संत पापा ने स्लोवेनिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 17 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 17 अक्टूबर को स्लोवेनिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की जिससे कि सार्वजनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा सके एवं देश तथा समस्त यूरोप की पृष्टभूमि पर नेताओं द्वारा झेली जा रही चुनौतों पर गौर किया जा सके।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा एवं राष्ट्रपति के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने स्लोवेनिया एवं परमधर्मपीठ के बीच द्विपक्षीय संबंधों और राजनयिक संबंध स्थापित किये जाने की 25वीं वर्षगांठ के विषयों पर चर्चा की।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि उन्होंने काथलिक कलीसिया एवं स्लोवेनिया के बीच अच्छे संबंधों, साथ ही साथ, समस्त स्लोवेनियाई समाज के कल्याण हेतु फलप्रद सहयोग को सुनिश्चित करने के लिए वार्ता को जारी रखे जाने के महत्व पर जोर दिया, खासकर, युवा पीढी को ध्यान में रखते हुए। 

संत पापा से मुलाकात के पश्चात स्लोवेनिया के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.