2016-10-10 16:03:00

संत पापा ने की नये कार्डिनलों की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, सोमवार, 10 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने जयन्ती वर्ष के अंत में 19 नवम्बर को एक सामान्य लोक सभा परिषद की बैठक का आह्वान किया है।

सामान्य लोकसभा परिषद में एशिया से, सीरिया में प्रेरितिक राजदूत मोनसिन्योर मारियो जेनारियो, ढाका के महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डी रोजारियो, क्वाला लुम्पुर के महाधर्माध्यक्ष अंतोनी सोतेर फेरनांडिस तथा 11 देशों के नये कार्डिनल भाग लेंगे।

रविवारीय देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने नये कार्डिनलों के साथ सामान्य लोकसभा परिषद की बैठक की घोषणा करते हुए कहा, ″मैं यह घोषित करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ कि शनिवार 19 नवम्बर की संध्या करुणा के पवित्र द्वार के बंद किये जाने के अवसर पर, मैं पाँच महादेशों के 13 नये कार्डिनलों के साथ एक सभा में भाग लूँगा। वे 11 देशों से आते हैं तथा कलीसिया की सार्वभौमिकता को प्रकट करते हैं जो पृथ्वी के कोने-कोने में ईश्वर की करूणा के सुसमाचार की घोषणा करता एवं उनका साक्ष्य प्रस्तुत करता है। रोम में नये कार्डिनलों को सम्मिलित किया जाना, परमधर्मपीठ तथा विश्व की स्थानीय कलीसियाओं के बीच अटूट संबंध को दर्शाता है।″

उन्होंने बतलाया कि 20 नवम्बर ख्रीस्त राजा महापर्व के दिन करुणा की असाधारण जयन्ती का समापन करते हुए वे नये कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों, धर्माध्यक्षों तथा पुरोहितों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

नये कार्डिनलों के नाम इस प्रकार हैं-

महाधर्माध्यक्ष मारियो जेनारी (इटली)

महाधर्माध्यक्ष देईयूदोन्ने नाजापलाईन्गा (केंद्रीय अफ्रीका गणराज्य)

महाधर्माध्यक्ष कारलोस ओरसो सीएरा (स्पेन)

महाधर्माध्यक्ष सेरजो दा रोका (ब्राजील)

महाधर्माध्यक्ष ब्लेज जे. कपिक (अमरीका)

महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डी रोजारियो (बंगलादेश)

महाधर्माध्यक्ष बल्ताजार एनरिक पोर्रास (वेनेजुएला)

महाधर्माध्यक्ष जोसेफ दी (बेलजियम)

महाधर्माध्यक्ष मौरिस पीयात (मौरितियुस)

महाधर्माध्यक्ष केविन जोसेफ फरेल (अमरीका)

महाधर्माध्यक्ष कार्लोस अग्वीअर रेटस (मेक्सिको)

महाधर्माध्यक्ष जोन रिबात (पापुवा नोवा ग्वेना)

महाधर्माध्यक्ष जोसेफ विलियम तोबिन (अमरीका)

संत पापा ने नये कार्डिनलों के लिए प्रार्थना का आह्वान किया ताकि वे ख्रीस्त पर अपने विश्वास को सुदृढ़ करते हुए दयालु एवं निष्ठावान महापुरोहित बन सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.