2016-10-07 15:56:00

हेती में समुद्री तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने हेती में समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ से भारी तबाही के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।

बीबीसी के अनुसार तूफान के कहर से मरने वालों की संख्या करीब 300 पहुँच गयी है। सहायता देनेवाली एजेंसियों का कहना है कि प्रायद्वीप का सबसे अहम शहर जेरेमी पूरी तरह से तबाह हो गया है और उसके अस्सी प्रतिशत घर ढह गए हैं। दक्षिणी प्रांत में लगभग 30,000 घर तहस-नहस हो गए हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से हेती के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल चिब्ले लानग्लोइस को एक पत्र प्रेषित कर कहा, ″मैथ्यू तूफान की तबाही की खबर सुन जिसने कई लोगों की जानें ले ली हैं तथा भारी नुकसान पहुँचाया है, संत पापा गहन शोक व्यक्त करते हैं तथा उन लोगों के साथ प्रार्थना में सहभागी होते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।″ कार्डिनल परोलिन ने लिखा कि संत पापा उन्हें हार्दिक संवेदना व्यक्त करते तथा उनकी इस दुखद परिस्थिति में सहानुभूति प्रकट करते हैं। वे मृतकों को करुणावान ईश्वर के चरणों सिपुर्द करते हैं ताकि ईश्वर उन्हें अपने अनन्त प्रकाश में प्रवेश पाने दे। सभी घायलों एवं तूफान प्रभावित लोगों जिन्होंने अपना घर एवं सामानों को खो दिया उन्हें अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करते हैं।

वाटिकन  राज्य  सचिव  ने  लिखा  कि  संत  पापा  देश के सभी लोगों पर अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते हुए राहतकर्मियों  को  प्रोत्साहन  देते तथा सभी लोगों को माता मरियम सदा सहायिका के ममतामय स्नेह तले अर्पित करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.