2016-10-07 16:13:00

संत पापा फ्राँसिस का मरिया के निष्कलंक गर्भधारण प्रेरिताई धर्मसमाज के नाम संदेश


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 07 अक्तूबर 2016 (सेदोक) संत पापा फ्रांसिस ने मरिया के निष्कलंक गर्भधारण प्रेरितिक धर्मसमाज की आम सभा के अवसर पर धर्मसमाज के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक संदेश दिया।
संत पापा ने कहा कि आप के धर्मसमाज ने फ्रांसिसी क्रांति के दौरान विश्वासियों में विश्वास की अग्नि जो ग़रीबों के हृदयों में बुझ रही थी जलाये रखने का अथक प्रयास किया। विश्वास की यह लौ जो आप के संस्थापक द्वारा प्रज्वलित की गई उन्होंने येसु और कलीसिया को अभूतपूर्व रुप से प्रेम किया।

दो सौ सालों के बाद जब आप सौभाग्य शाली ढ़ग से करुणा की जयंती वर्ष में अपने धर्मसमाज की जयंती मना रहे हैं यह उस प्रेम को नवीनतम रुप में ज़ीने की मांग करता है। आपके धर्म समाज की शुरूआत युवा युजिने के द्वारा पुण्य शुक्रवार को क्रूसिस येसु के प्रेम की अनुभूति द्वारा हुई। करुणा सदैव वर्तमान परिस्थिति में आप के प्रेरिताई, समर्पण और सुसमाचार प्रचार का केन्द्र बिन्दु बने। उनकी संत घोषण के समय संत पापा जोन पौल द्वितीय ने उन्हें “मैन ऑफ आडभेन्ट” की संज्ञा दी थी क्योंकि उन्होंने पवित्र आत्मा के प्रति विनीत रह कर ईश्वर के कार्य को कलीसिया के इतिहास में सम्पादित किया। उनके ये सारे गुण आप में समाहित हैं। आप भी अडभेन्ट व्यक्ति बनें जिससे आप समय की माँगानुसार लोगों को ईश्वरीय योजना के अनुरूप सही मार्ग दिखा सकें।

कलीसिया आज कई चुनौतियों का समाना कर रही है। आज दुनिया में उन लोगों की जरूरत है जो ईश्वर के प्रेम से प्रेरित हो कर यूजिने दे मासेनोद की तरह कलीसिया के कार्यों हेतु समर्पित हैं। आज आप को सबों के लिए कार्य करने की जरूरत है।

आप का इतिहास गौरवशाली रहा है जहां कितने ही समर्पित लोगों ने प्रेरिताई हेतु अपने को निछावर कर दिया विशेषकर गरीबों के लिए जो “बिना चरवाहे की भेड़ों” के समान थे। आज सभी जगह सुसमाचार का प्रचार करने की जरूरत है। संत पापा पियुस 11वें ने आप को “कठिन प्रेरितिक स्थल के विशेषज्ञ” की संज्ञा दी। प्रेरिताई क्षेत्र आज विस्तृत होता जा रहा है जहाँ विश्वासियों को हमारी सहायता की जरूरत है। अतः आप स्वेच्छा पूर्ण सुसमाचार के प्रचार हेतु साहस पूर्वक तैयार रहे जो विश्वासियों को मुक्ति और सांत्वना प्रदान करेगा।
संत पापा ने कहा कि मुक्ति आप के चेहरे में झलकती है जिसके द्वारा आप खुशी में अपने विश्वास का साक्ष्य देते हैं। आपकी यह आम सभा आप को धर्मसमाज के कार्यों पर विचार मंथन करते हुए अपनी प्रेरिताई की नई क्षितिज को खोजने, आप को गरीबों से मिलने और उन्हें मुक्तिदाता ख्रीस्त के प्रेम की अनुभूति प्रदान करने में मदद करे।
इसके लिए आप को अपने इतिहास को कृतज्ञता की नजरों से देखने, वर्तमान को उत्साह से जीने और भविष्य को आशा के साथ आलिंगन करने की जरूरत है। आप अपनी कठिनाइयों और मुसीबतों से हताश न हों बल्कि अपने विश्वास और बुलाहट में मजबूत बने रहें। विगत दो सौ सालों में आप के धर्मसमाज ने शहीदों के रूप में येसु ख्रीस्त की कलीसिया हेतु अपने प्रेम का प्रमाण दिया है। आप के धर्मसमाज का नाम आप के संस्थापक संत युजिने के अनुसार आपके प्रेरिताई, आपके समर्पण और स्वर्ग राज्य हेतु एक पासपोर्ट है।
 








All the contents on this site are copyrighted ©.