2016-10-07 15:59:00

अलेप्पो शहर एक नये बर्लिन की तरह विध्वंस, मारोनाईट महाधर्माध्यक्ष


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016 (वी आर) सीरिया के छः शहरों के काथलिक और आर्थोडोक्स बच्चों ने अपने घरों में शांति स्थापना हेतु एक निवदेन पत्र “सीरिया में शांति” पर हस्ताक्षर किया जिसे यूरोपीय संगठन के मुख्यालय बुसेल्स और संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय जेनेवा भेजा जायेगा। उक्त जानकारी अलेप्पो मारोनाईट के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ तोबजी ने वाटिकन रेडियो को दिये गये अपने साक्षात्कार के दौरान बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने कहा कि सीरिया का कोई भी क्षेत्र सुरक्षित नहीं है और इसके हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे हैं। दो विद्रोही दलों में विभाजित सीरिया की स्थिति फिलहाल “नई बर्लिन” के समान हो गई है। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि लगातार बमबारी और गोलाबारी के कारण अलेप्पो के निवासी प्रति दिन मौत के साये में अपना जीवन बीताने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिदिन लड़ाई में कम से कम दस मारे गये लोगों के लिए दफन की धर्मविधि पूरी करनी होती है।

युद्ध के कारणों पर पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश में युद्ध का मुख्य कारण शक्तिशालियों  द्वारा देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा करना है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं। बीते दिनों संत पापा फ्राँसिस से अपनी मुलाकात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने संत पापा को सीरिया के युवाओ की तसवीरें दिखलाई जो हजारों की सख्या में एक स्थानीय युवा सम्मेलन में भाग ले रहे थे। संत पापा ने फोटो संग्रह में कई बच्चों की तस्वीरें देखीं जो युद्ध के कारण मारे गये थे और उन्हें देख कर उनकी आंखें डबडबा गई, जिसे देख मैं स्वयं अपनी आंखों के आँसुओं को रोक नहीं पाया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.