2016-10-01 15:57:00

उदारता का साक्ष्य देते रहें, कारितास कार्यकर्ताओं से संत पापा


त्बिलिसी, शनिवार, 1 अक्तूबर, 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने जोर्जिया की प्रेरितिक यात्रा के दौरान त्बिलिसी स्थित कमिल्लीयानी केंद्र में काथलिक कलीसिया के कारितास कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों से मुलाकात की।

उन्हें सम्बोधित कर उन्होंने कहा, ″मैं आपका हार्दिक अभिवादन करता हूँ तथा आप से मुलाकात कर प्रसन्न हूँ जो यहाँ जोर्जिया में कारितास के कार्यकर्ता हैं। अपनी सेवा द्वारा आप पड़ोसियों के प्रति प्रेम को प्रकट करते हैं जो ख्रीस्त के शिष्यों की कसौटी है।″ संत पापा ने जरूरतमंद लोगों के लिए उनके उदार समर्पण की सराहना की।  

जोर्जिया में करीतास कार्यकर्ताओं के कार्यों की महत्ता बतलाते हुए संत पापा ने कहा, ″आपका कार्य इस देश के ख्रीस्तीयों तथा विभिन्न रीतियों के बीच भाईचारे के सहयोग की एक यात्रा है। सुसमाचार प्रचार हेतु कारितास के नाम पर हमारी मुलाकात समुदाय के लिए एक साक्ष्य है तथा एकता के रास्ते को बढ़ावा देने हेतु एक माध्यम। मैं आप सभी को प्रोत्साहन देता हूँ कि आप निष्ठा के इस पथ को मजबूत करें।″ उन्होंने स्मरण दिलाया कि गरीब और कमजोर लोग ख्रीस्त के शरीर हैं जो सभी ख्रीस्तीय समुदायों का आह्वान करते हैं कि वे निजी स्वार्थ का ख्याल किये बिना पवित्र आत्मा की प्रेरणा से संचालित हों।  

संत पापा ने विभिन्न चैरिटी केंद्रों में रह रहे बीमार, बुजुर्ग तथा पीड़ित एवं उनकी मदद करने वालों का विशेष अभिवादन करते हुए कहा, ″मैं थोड़े समय के लिए आप लोगों के साथ रहकर खुश हूँ ताकि आप लोगों को प्रोत्साहन दे सकूँ। ईश्वर कभी दूर नहीं जाते हैं, वे सदा आपके साथ हैं, आपको सुनने तथा कठिनाई के समय में बल प्रदान करने के लिए तैयार हैं। आप येसु के प्यारे हैं जो अपने को उन लोगों के माध्यम से प्रकट करना चाहते हैं जो दुःख सह रहे हैं क्योंकि उन्होंने स्वयं दुःख भोगा है।″

संत पापा ने उदार कार्यों को जारी रखने का प्रोत्साहन देते हुए कहा कि यह कलीसिया में पके फलों के समान है जो सेवा देता, आशा प्रदान करता तथा ईश्वर की करुणा को प्रकट करता है। उन्होंने कहा, ″अतः प्रिय भाइयो एवं बहनो, आपकी प्रेरिताई महान है। कलीसिया में उदार कार्यों का सम्पादन एवं समाज के सभी क्षेत्रों में उत्साह पूर्ण प्रेम जो ईश्वर से आता है उदारता का साक्ष्य देना जारी रखें।″ संत पापा ने अंत में माता मरियम से प्रार्थना की जो बेशर्त प्रेम के प्रतीक हैं कि वे हमारा मार्ग दर्शन एवं रक्षा करें।  








All the contents on this site are copyrighted ©.