2016-09-29 16:56:00

कलीसिया तथा सरकार द्वारा नशा उन्मूलन अभियान


कागायन डे ऑरो, बृहस्पतिवार, 29 सितम्बर 2016 (एशियान्यूज़): दक्षिण फिलीपींस स्थित कागायन डे ऑरो महाधर्मप्रांत ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मादक पदार्थों की लत में पड़े लोगों की मदद हेतु एक अभियान जारी किया है। 

कागायन डे ऑरो के महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो लेदेस्मा ने कहा कि कलीसिया उन्हें आध्यात्मिक समर्थन प्रदान करेगी यद्यपि इस तरह के कार्यक्रम के लिए उसके पास उपकरण नहीं हैं। उन्होंने मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों को दण्ड दिये जाने की मांग की।

चुनाव अभियान में राष्ट्रपति रोडरिगो दुतेरते  ने वादा किया था कि चुनाव में जीत जाने पर वे नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 'शून्य सहिष्णुता नीति' अपनायेंगे।

एशियान्यूज़ के अनुसार 'शून्य सहिष्णुता नीति' के तहत 3,000 लोगों की जानें जा चुकी हैं जबकि कुछ सामाजिक दलों का कहना है कि मरने वालों की संख्या इसका दो गुणा है। उन पुलिसों तथा सुरक्षा बलों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जो बहुधा अंजान लोगों पर गोली चलाते हैं। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने अपील की है कि दंड-मुक्ति के रूप में नशीली पदार्थों के मालिकों के घर को भी आग के हवाले कर दिया जाए, इस दृष्टिकोण से कि जो लोग इस बुरी आदर के शिकार हैं उन्हें सज़ा न मिले।

महाधर्माध्यक्ष लेडेस्मा ने कहा कि मादक पदार्थ रहित समाज के गठन द्वारा ही कागायन डे ऑरो शहर, स्वास्थ्य विभाग तथा विभिन्न नागरिक समाज समूहों का निर्माण हुआ है ताकि लोगों में नशीली पदार्थों की हानि के प्रति जागरूकता तथा जो इसके लत में फंसे हैं उन्हें छुटकारा दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि गठबंधन की वकालत के तीन मुख्य भाग हैं, प्रतिबंध, हस्तक्षेप तथा समुदाय का समर्थन। जिसमें कलीसिया ‘समुदाय के समर्थन’ में हिस्सा लेगी क्योंकि उनके पास पुनर्वास हेतु वैज्ञानिक उपकरणों का अभाव है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि हम समुदाय को समर्थन इन उपायों द्वारा दे सकते हैं जैसे, परामर्श, आध्यात्मिक चंगाई तथा पल्ली के सभागारों एवं शिक्षण केंद्रों आदि की सुविधा उपलब्ध करा कर। उन्होंने कहा कि हम एक अपराध को रोकने के लिए दूसरा अपराध नहीं कर सकते हैं।

कार्डिनल लुईस ताग्ले ने कहा कि कलीसिया नशीली पदार्थों के लत में पड़े लोगों की चंगाई हेतु अपनी सुविधाओं को प्रस्तुत करते हुए उन्हें नशा के सेवन से दूर रहने का आग्रह करती है। उनके अनुसार ″गैरकानूनी वस्तुओं की बिक्री तथा युवाओं को बुरी लत में डालना हत्या का दूसरा रूप है।

उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद अपराधियों के साथ पेश आते समय हमारा प्रयास ऐसा होना चाहिए कि वे नया जीवन प्राप्त कर सकें तथा अपने पैरों पर पुनः खड़े हो सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.