2016-09-28 15:13:00

अलेप्पो के लिए संत पापा ने पुनःअपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार 28 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक) : "अलेप्पो के लोगों के भाग्य के विषय में दुःखदायी खबर है जिनके साथ प्रार्थना और आध्यात्मिक निकटता के माध्यम से मैं उनके दुःख में संयुक्त हूँ।" यह बात संत पापा फ्राँसिस ने कही

उन्होंने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान एक बार पुनः अलेप्पो में शांति के लिए अपनी अपील को दुहराया।

उन्होंने कहा, ″ पहले से ही तबाह हुए शहर के लोगों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ जहाँ रोज कितने बच्चे, जवान बूढ़े और बीमार लोग मर रहे हैं। मैं प्रत्येक से अपील करता हूँ कि इन नागरिकों की सुरक्षा हेतु अपनी सारी शक्ति के साथ इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभायें।"

संत पापा ने गोलाबारी के लिए उत्तरदायी लोगों से अपील की और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि उनके इन कार्यों के लिए ईश्वर के पास उन्हें जवाब देना होगा।

पिछले सप्ताह जब से संघर्ष विराम टूटा, अलेप्पो के विद्रोही अधिकार क्षेत्र में भारी बम बारी हुई है करीब 2,50,000 निवासियों की दुर्दशा के कारण अंतरराष्ट्रीय चिंता और अधिक बढ़ गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.