2016-09-27 15:45:00

संत पापा फ्राँसिस द्वारा जॉर्जिया और अज़रबैजान की प्रेरितिक यात्रा का विवरण


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय में सोमवार 26 सितम्बर को वाटिकन के प्रवक्ता ग्रेग बर्क ने पत्रकारों को संत पापा फ्राँसिस की जॉर्जिया और अजरबैजान के गणराज्यों की 'आगामी तीन दिन की प्रेरितिक यात्रा का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि इटली से बाहर संत पापा की यह 16वीं प्रेरितिक यात्रा होगी। अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा  शांति और बंधूत्व का संदेश देंगे जैसा कि गत जून में आर्मीनिया की प्रेरितिक यात्रा में किया था

निर्धारित कार्यक्रमानुसार  संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार 30 सितम्बर की सुबह वाटिकन से जोर्जिया की राजधानी तिबिलिसी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहाँ सर्व प्रथम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति, सरकारी  अधिकारियों और नागर समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वहाँ से संत पापा ओर्थोडोक्स धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष एलीया से मुलाकात करेंगे।

शुक्रवार को ही संत पापा फ्राँसिस संत सिमोन तेन्नर की सीरो- खलदेई गिरजाधर का दर्शन करेंगे। वहाँ संत पापा फ्राँसिस दुनिया भर से एकत्रित सीरो- खलदेई धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर सीरिया और ईराक में शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।

1 अक्टूबर को संत पापा फ्राँसिस जॉर्जिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी के नाम पर रखे त्बिलिसी स्टेडियम में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। ओर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्षीय प्रतिनिधिमंडल ख्रीस्तयाग में उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि दो कलीसियाओं के बीच सैद्धांतिक कठिनाइयों के बावजूद ख्रीस्तयाग में उपस्थित होना मित्रता की ओर बढ़ने का एक संकेत है।

संत पापा कमीलियन धर्मसमाजियों द्वारा संचालित सेवा केंन्द्र में सैंकड़ों विकलांग और कमजोर लोगों से मुलाकात करेंगे। दोपहर में, संत पापा राजधानी में स्थित एक काथलिक गिरजाघर में पुरोहितों, धर्मसंघियों और गुरुकुल के छात्रों के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद जॉर्जिया में संत पापा की अंतिम यात्रा प्राचीन शहर म्टस्खेटा के पास प्राधिधर्माध्यक्षीय महागिरजाघर का दर्शन होगा जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।

अंतिम दिन संत पापा फ्राँसिस त्बिलिसी से हवाईयात्रा कर अजरबैजान की राजधानी बाकु पहुँचेंगे, वहाँ सलेसियन धर्मसमाजियों द्वारा संचालित एक पल्ली में खीस्तीयों के छोटे समुदाय के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगें। दोपहर को देश के अन्य सभी धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ संगोष्ठी में भाग लेने से पहले अजरबैजान के राष्ट्रपति, मुस्लिम नेता शेक अल्लाशुकुर पाशाजादे से मुलाकात करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.