2016-09-26 16:13:00

संत पापा ने मेक्सिको की कलीसिया के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में हत्या के शिकार पुरोहितों के लिए प्रार्थना की तथा परिवार एवं जीवन समर्थक प्रयासों के लिए वहाँ के धर्माध्यक्षों को समर्थन का आश्वासन दिया।

रविवार को प्रचारकों के लिए करुणा की जयन्ती के अवसर पर ख्रीस्तयाग अर्पित करने के उपरांत देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संत पापा ने उपस्थित हज़ारों विश्वासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, ″मैं कलीसिया की प्रतिबद्धता के समर्थन तथा समाज में परिवारों के हित, मेक्सिको के धर्माध्यक्षों के साथ अपने को शामिल करते हुए बड़ी खुशी का अनुभव कर रहा हूँ, जहाँ इस समय विशेष प्रेरिताई एवं सांस्कृतिक अवधान की बहुत आवश्यकता है।″

उन्होंने कहा कि मैं मेक्सिको की प्यारी जनता के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ ताकि हिंसा जो इन दिनों पुरोहितों तक पहुँच चुका है उसका अंत हो।   

विदित हो कि वेराक्रूज़ राज्य के पोज़ा रिका के दो पुरोहितों एवं बाद में और एक पुरोहित का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी।

पुरोहितों का अपहरण एवं उनकी हत्या ऐसे समय में हुई है जब कलीसिया के धर्मगुरूओं ने याजकों के लिए सुरक्षा की मांग की थी। मेक्सिको की कलीसिया परम्परागत विवाह का समर्थन करती है जबकि मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीएतो समलैंगिक विवाह को मान्यता देने हेतु कानून में परिवर्तन लाना चाहती है।

राष्ट्रपति एनरिक 2012 में सत्ता पर आये और तब से लेकर आज तक 15 पुरोहितों की हत्या हो चुकी है तथा ड्रग माफीया के कारण हज़ारों आम लोगों को अपहृत कर मार दिया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.