2016-09-19 16:48:00

शांति के लिए प्रार्थना हेतु संत पापा की आसीसी यात्रा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (वीआर सदोक): संत पापा फ्राँसिस 20 सितम्बर को शांति हेतु अंतरधार्मिक सभा के समापन समारोह में भाग लेने असीसी जायेंगे।

वाटिकन रेडियो के संवाददाता मस्सीमिलियानो मेनीकेत्ती ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस कल संत मरिया देली अंजेली महागिरजाघर के सामने स्थित खेल मैदान पर उतरेंगे। जहाँ संत फ्राँसिस की भूमि पर शांति हेतु अंतरधार्मिक वार्ता की 30वीं वर्षगाँठ पर दुनिया के 450 से अधिक लोग उनका इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने बतलाया कि आज और कल की सभा में प्रतिभागी युद्ध, सामाजिक न्याय, तकनीकी विकास, पर्यावरण, विस्थापन, गरीबी से संघर्ष एवं आतंकवाद की मुसीबत जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रहे हैं।

सभा में कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बरथोलोमियो प्रथम ने कहा कि हम केवल वार्ता द्वारा शांति को बनाये रख सकते हैं और हमारी पृथ्वी की रक्षा की जा सकती हैं।

सभा में उन बातों का स्मरण किया गया कि संत पापा फ्राँसिस ने मध्य अफ्रीका में करुणा की जयन्ती हेतु सबसे पहले पवित्र द्वार खोला था। यहूदियों तथा मुसलमानों ने आतंकवाद की निंदा की थी तथा बहुलवाद, विविधता और सम्मान पर चर्चा की थी।

सभी प्रतिभागियों ने हिंसा की निंदा की तथा कहा कि इसका धर्म के साथ कोई संबंध नहीं है। चिंतन हेतु तीन विषय दिये गये, वार्ता की संस्कृति को प्रोत्साहन देना ताकि समाज का पुनः निर्माण किया जा सके, पृथ्वी के फल का समान वितरण तथा युवाओं को मुलाकात की संस्कृति की शिक्षा देना।

शांति हेतु विश्व प्रार्थना दिवस के पूर्व असीसी में इजिदो समुदाय ने तीन दिवसीय अंतरधार्मिक वार्ता सम्मेलन का आयोजन किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.