2016-09-17 16:27:00

दुर्बलों की सेवा दया प्रदर्शित करने हेतु महत्वपूर्ण उपाय


रोम, शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): करुणा के जयन्ती वर्ष में दया के ठोस कार्य को पूरा करने हेतु अपने आकस्मिक मुलाकात को जारी रखते हुए संत पापा ने शुक्रवार को दो अस्पतालों का दौरा किया।

संत पापा ने अपने आकस्मिक मुलाकात हेतु इस महीना रोम स्थित संत जॉन अस्पताल के आपातकालीन विभाग एवं नवजात इकाई को चुना। मुखौटा लगाने और अन्य स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संत पापा ने उस कमरे में प्रवेश किया जहाँ बारह नवजात शिशुओं को रखा गया था जिनमें से पाँच गंभीर जटिलताओं के शिकार हैं। संत पापा ने सभी अभिभावकों को सांत्वना दी तत्पश्चात अस्पताल में कार्यरत नर्सों एवं चिकित्सकों से मुलाकात की। 

शुक्रवार को ही अपनी आकस्मिक मुलाकात के दूसरे हिस्से में संत पापा ने विया स्पेरानत्सा के एक अन्य अस्पताल का दौरा किया जो जेमेली मेडिकल कॉलेज का एक भाग है। इस अस्पताल में करीब 30 गंभीर रूप से बीमार लोगों को भर्ती किया गया है। 

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि शुक्रवार को किये गये दया के इन दो ठोस कार्यों द्वारा संत पापा यह संदेश देना चाहते हैं कि जीवन महत्वपूर्ण है इसकी शुरूआत से लेकर प्राकृतिक रूप से मृत्यु तक। जीवन का स्वागत तथा हर समय उसकी प्रतिष्ठा की गारांटी देना यही संत पापा की शिक्षा रही है।

वक्तव्य में कहा गया कि इन दो मुलाकातों द्वारा उन्होंने एक ठोस और दृश्यमान उदाहरण प्रस्तुत किया है कि कमजोर एवं सबसे दुर्बल लोगों की सेवा हमारे जीवन में दया प्रदर्शित करने हेतु महत्वपूर्ण उपाय हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.