2016-09-16 16:06:00

वाटिकन और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा कूटनीति समझौते पर हस्ताक्षर


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (वी आर) वाटिकन और संयुक्त अरब अमीरात ने बृहस्पतिवार को राजनयिक और विशेष पासपोर्ट धारकों हेतु वीजा आवश्यकताओं की आपसी छूट के तहत एक आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किये।

वाटिकन की ओर से समझौता संबंधी दस्तवेजों पर हस्ताक्षर राज्यों से संबंध सचिव कार्डिनल पौल गालागीर ने किये जब कि युएई की ओर से दस्तावेजों पर विदेश और अन्तराष्ट्रीय सहयोग मंत्री माननीय शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने किया।

वाटिकन की ओर से समझौता में हस्ताक्षर के साक्षी वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन थे जबकि युएइ की ओर से साक्ष्य के रुप में अबु धाबी के राजकुमार माननीय शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त अरब अमीरात के सेना के उप सुप्रीम कमांडर उपस्थित थे।

सहमति पर हस्ताक्षर शेख मोहम्मद की वाटिकन यात्रा का एक भाग था जहाँ उन्होंने ख्रीस्तीय धर्म के सार्वभौमिक धर्म गुरु संत पापा फ्राँसिस से अपनी मुलाकात की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.