2016-09-14 15:39:00

संत पापा फ्राँसिस की असीसी यात्रा


वाटिकन सिटी, बुधवार 14 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस मंगलवार, 20 सितम्बर को असीसी की य़ात्रा कर शाँति हेतु विश्व प्रार्थना दिवस की अंतिम प्रार्थना सभा में भाग लेंगे।

तीन दिवसीय विश्व शाँति प्रार्थना सभा का आयोजन संत एजीदियो समुदाय द्वारा किया गया है। इस वर्ष प्रार्थना की विषय वस्तु "शांति की प्यास, धर्मों और संस्कृतियों में वार्ता" है। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न धर्मों के करीब 450 धार्मिक नेताओं की उम्मीद की जा रही है।

विश्व शाँति प्रार्थना दिवस की शुरुआत सर्व प्रथम असीसी में सन् 1986 ई. में संत पापा जॉन पॉल द्वीतीय ने किया था।  दलाई लामा और कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष सहित, प्रमुख धार्मिक नेताओं ने संत पापा के साथ मिलकर शांति, एकता और अंतरधार्मिक वार्ता में भाग लिया।

संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने सभा का समापन इन वचनों से किया था " आइए हम शांति का संदेश फैलाएँ और असीसी की भावना को जीवित रखें" और उसी के बाद से संत एजीदियो समुदाय प्रतिवर्ष धार्मिक नेताओं के लिए सभा का आयोजन करती है जिससे कि धार्मिक नेतागण वैश्विक महत्वपूर्ण मुद्दे शांति, एकता और अंतरधार्मिक वार्ता पर चर्चा कर सकें।

20 सितम्बर को असीसी पहुँचने पर संत पापा फ्राँसिस का स्वागत कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष, प्राधिधर्माध्यक्ष बारतोलोमेयो सहित धार्मिक नेताओं के एक समूह द्वारा किया जाएगा।

उस दिन दोपहर की प्रार्थना सभा संत फ्राँसिस महागिरजाघर में होगी।  इसके बाद धार्मिक नेता "युद्ध के शिकार" लोगों से मुलाकात करेंगे। संत पापा धार्मिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे दो मुस्लिम नेताओं और दो यहुद्दी नेताओं से व्यक्तिगत रुप से भेंट करेंगे। तीन दिवसीय विश्व शाँति प्रार्थना सभा का समापन शांति के लिए एक अपील पत्र पर हस्ताक्षर के साथ किया जायेगा तथा इसे विश्व के विभिन्न भागों का प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों को सौंप दिया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.