2016-09-13 11:04:00

सीरिया में युद्ध विराम हेतु अमरीका एवं रूस की कार्रवाई सकारात्मक, वाटिकन राजदूत


दमिश्क, मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (एशियान्यूज़): सिरिया में कार्यरत वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारी परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष मारियो ज़ेन्नारी ने सीरिया में युद्ध की समाप्ति तथा राजनैतिक हस्तांतरण की शुरुआत हेतु अमरीका तथा रूस की कार्रवाई को एक सकारात्मक कदम निरूपित किया है।

एशियान्यूज़ से महाधर्माध्यक्ष ज़ेन्नारी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय और, विशेष रूप से, संयुक्त राज्य अमरीका एवं रूस ने "संकल्प के साथ"  युद्ध विराम तक पहुँचने के लक्ष्य का सामना किया यह एक अच्छी बात है क्योंकि सीरियाई संघर्ष एक 'असहनीय'  स्तर पर पहुँच गया है इसलिये हथियारों को रोकने के लिये उठाये गये प्रत्येक राजनयिक कदम का स्वागत है।"  

अमरीका और रूस के बीच हुए समझौते के तहत सीरिया में सोमवार से युद्ध विराम लागू हो गया है। इस योजना में 12 सितंबर को युद्ध विराम लागू होने के अतिरिक्त सीरिया के विपक्षी गुटों पर सरकारी हवाई हमले रोकने का प्रस्ताव है। साथ ही इस पर भी सहमति है कि रूस और संयुक्त राज्य अमरीका, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-नूस्रा मुक्ति मोर्चे पर हमले के लिए साझा केंद्र स्थापित करेंगे। समझौते के तहत दस दिन तक युद्ध विराम लागू होने के बाद अमरीका और रूस संयुक्त रूप से जिहादी चरमपंथियों पर हवाई हमले करेंगे।

जिनेवा में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉव से बातचीत के बाद अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, " ये योजना निर्देशात्मक और अब तक की सबसे विस्तृत योजना है।" उन्होंने कहा कि यदि सभी पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो सीरिया के भविष्य के लिए राजनैतिक वार्ता शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।  

परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष ज़ेन्नारी ने आशा व्यक्त की है युद्ध विराम सफल होगा। उन्होंने कहा, " "मुख्य बात हिंसा को रोकने और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की है। संघर्ष का हल इस समय जारी ज़मीनी युद्ध की समाप्ति से मिलेगा। इस दिशा में किया जा रहा हर सम्भव प्रयास सराहनीय है।"

महाधर्माध्यक्ष ज़ेन्नारी ने कहा कि हालांकि युद्ध विराम के लिये यह पहला समझौता नहीं है किन्तु विश्व की दो परम सत्ताओं द्वारा दर्शाया गया संकल्प आशा को जागृत करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.