2016-09-13 11:11:00

"आमोरिस लेतित्सिया" पर आर्जेन्टीना के धर्माध्यक्षों को सन्त पापा ने भेजा पत्र


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (सेदोक): आर्जेन्टीना के धर्माध्यक्षों को एक पत्र लिखकर सन्त पापा फ्राँसिस ने "आमोरिस लेतित्सिया" पर धर्माध्यक्षों की व्याख्या की सराहना की है जिसमें पुरोहितों को आलोकित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में किस प्रकार "आमोरिस लेतित्सिया" प्रेरितक उदबोधन को लागू करें।

सन्त पापा फ्राँसिस का प्रेरितिक उदबोधन "आमोरिस लेतित्सिया" इस वर्ष मार्च माह में प्रकाशित किया गया था। इस प्रेरितिक उदबोधन में सन्त पापा ने परिवार में प्रेम का मर्म समझाया है।

आर्जेन्टीना के काथलिक धर्माध्यक्षों ने उक्त प्रेरितिक उदबोधन के अध्ययन के उपरान्त उस पर अपनी व्याख्या लिखकर सन्त पापा फ्राँसिस को प्रेषित की थी।  "आमोरिस लेतित्सिया पर अमल करने के बुनियादी मानदण्ड" शीर्षक के अन्तर्गत लिखे गये धर्माध्यक्षों के दस्तावेज़ में प्रेरितिक उदबोधन के आठवें अध्याय पर विशेष प्रकाश डाला गया है। इसमें पुरोहितों को मार्गदर्शन दिया गया है कि वे किस प्रकार अनियमित एवं बिछुड़े हुए कमज़ोर काथलिक परिवारों का साथ दें, उनकी सुनें तथा उन्हें समाज में एकीकृत करने का प्रयास करें।

प्रेरितिक उदबोधन के आठवें अध्याय में, विशेष रूप से, तलाकशुदा व्यक्तियों को समर्थन देने एवं उन्हें कलीसिया में एकीकृत करने पर बल दिया गया है। अपने पत्र में सन्त पापा ने "परखने के अभ्यास" हेतु पुरोहितों के प्रशिक्षण को रेखांकित किया है और कहा है कि कठिन परिस्थितियों से गुज़र रहे परिवारों की मदद के लिये यह नितान्त आवश्यक है।

आर्जेन्टीना के धर्माध्यक्षों की प्रेरितिक उदारता हेतु धन्यावाद ज्ञापित कर सन्त पापा फ्राँसिस कहते हैं कि उनका "आमोरिस लेतित्सिया" प्रेरितिक उदबोधन 2014 एवं 2015 में परिवार विषय पर सम्पन्न धर्माध्यक्षीय धर्मसभाओं के प्रस्तावों का ही निष्कर्ष है।








All the contents on this site are copyrighted ©.