2016-09-12 16:21:00

संत पापा ने बीमार युवा के लिए दृढ़ीकरण संस्कार का अनुष्ठान किया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने गंभीर रूप से बीमार एक युवा के लिए दृढ़ीकरण संस्कार का अनुष्ठान किया।

कैंसर पीड़ित 16 वर्षीय जुसेप्पे किओलो ने शनिवार को फ्लोरेंस से एंम्बुलस द्वारा वाटिकन की यात्रा की।

शनिवार को करुणा की जयन्ती के उपलक्ष्य में आमदर्शन समारोह के पूर्व संत पापा ने पीड़ित युवा को दृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया तथा उसका चुम्बन करते हुए उपहार स्वरूप उसे एक रोजरी माला भेंट की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार जुसेप्पे ने हाल में ही संत पापा को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने संत पापा से मुलाकात करने की अपनी तीव्र अभिलाषा का जिक्र किया था। जिसके उत्तर में उसे तुरन्त वाटिकन आने का निमंत्रण दिया गया था।

संत पापा ने जुसेप्पे को सांत्वना एवं प्रोत्साहन के शब्द कहे तथा उनके माता-पिता एवं उपस्थित रिश्तेदारों के प्रति भी सहानुभूति प्रकट किया। जुसेप्पे के साथ मेयर अस्पताल के पुरोहित तथा फ्लोरेंस के करीतास कार्यालय के उपनिदेशक भी उपस्थित थे। संत पापा ने उन सभी को जुसेप्पे का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा ने अन्य रोगग्रस्त लोगों की भी याद की तथा उनका अभिवादन किया। जिनमें लौरा सलाफिया जिसको 6 साल पहले गोली लगने के कारण कई तरह के ऑपरेशन से होकर गुजरना पड़ा तथा पोंमपेई बारबीएरी जो 2002 को अक्वीला में आये भूकम्प से अपंग हो जाने के कारण व्हीलचेर का सहारा लेती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.