2016-09-12 16:31:00

संत पापा ने गाबॉन में शांति हेतु प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हजारों पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने गाबॉन में शांति हेतु विशेष प्रार्थना की जो इस समय राजनीतिक संकट से गुजर रहा है।

6,000 मतों द्वारा अली बोंग से चुनाव हारने के बाद पराजित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जीन पिंग ने धोखाधड़ी की शिकायत की है तथा विपक्षी उम्मीदवार ने एक कानूनी चुनौती मुहिम शुरू की है हालांकि देश ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपना है।

विपक्षी दल के अनुसार प्रदर्शन में 100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि सरकार ने मरने वालों की संख्या तीन ही बतायी है।

रविवारीय देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने कहा, ″मैं संघर्ष के शिकार लोगों एवं उनके परिवारों को प्रभु के चरणों तले सिपुर्द करता हूँ। मैं उस अफ्रीकी देश के धर्माध्यक्षों के साथ, उन दलों से अपील करता हूँ कि वे हिंसा का बहिष्कार करें तथा हमेशा सार्वजनिक हित पर ध्यान दें। मैं सभी लोगों को प्रोत्साहन देता हूँ, विशेषकर, काथलिकों को कि वे कानून, वार्ता एवं भाईचारा द्वारा शांति का निर्माण करें।   

संत पापा ने फा. लादिसलाव बुकोविन्सकी की याद की जो अपने विश्वास के कारण अत्याचार के शिकार हुए थे तथा शनिवार को काज़ाखस्तान के कारागांडा में धन्य घोषित किये गये। उन्होंने अपने जीवन में कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों के प्रति सदा स्नेह प्रदर्शित किया तथा उनका साक्ष्य करुणा के आध्यात्मिक एवं शारीरिक कार्यों के बूँदों के रूप में प्रकट हुआ।








All the contents on this site are copyrighted ©.