2016-09-09 16:44:00

संत पापा ने बोसे के आर्थोडाक्स आध्यात्मिक सम्मेलन को अपना अभिवादन भेजा


वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (वी आर) संत पापा फ्राँसिस ने उत्तरी इटली के बोसे में 7 से 10 सितम्बर तक चलने वाले आर्थोडाक्स आध्यात्मिकता पर आधारित अन्तराष्ट्रीय अन्तरधार्मिक वार्ता सम्मेलन हेतु अपना अभिवादन प्रेषित किया।

“शहादत और एकता” विषय पर आधारित इस सम्मेलन की शुरूआत मठ के पुरोहित एंजो बियांकी और अंतियोख के प्रतिधर्माध्य जोन दसवें ने की जबकि ख्रीस्तीय एकता हेतु गठित परमधर्मपीठ के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच सम्मेलन में अपना समापन संदेश देंगे।

संत पापा की ओर से प्रेषित अभिवादन संदेश में वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन ने लिखा कि करुणा की जयन्ती वर्ष में संत पापा फ्रांसिस विभिन्न कलीसियाओं से इस सम्मेलन में सहभागी हो रहे आप प्रतिनिधियों को अपना स्नेहमय अभिवादन प्रेषित करते हुए आशा करते हैं कि इस शुभ घड़ी में आपका यह भ्रातृत्व मिलन, सुसमाचार पर विचार मंथन और इसके अदान-प्रदान द्वारा आर्थोडाक्स कलीसियाओं की आध्यात्मिक परांपराओं को और अधिक गहराई से समझने में मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत हमें सुसमाचार की एकता में पिरोये रखे जो विभिन्नताओं से परे ख्रीस्तीय एकता का मूल आधार है।

संत पापा सभी प्रतिभागियों के ऊपर पवित्र आत्मा की उपस्थिति की कामना करते हुए अपने लिए प्रार्थना का निवेदन किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.