2016-09-09 16:53:00

संत पापा ने प्रथम महिला अस्ट्रेलिया राजदूत का स्वागत किया


वाटिन रेडियो, शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (वी आर) संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को अस्ट्रेलिया की पहली महिला राजदूत मिलेस्सा हिचमेन का वाटिकन में स्वागत किया।

वाटिकन हेतु नयी राजनायिका के रुप में मिलेस्सा अस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय और व्यापार विभाग में सेवा दे चुकी एक अनुभवी अधिकारिणी हैं। इसके पहले उन्होंने लंदन में आस्टेलिया की प्रथम उच्चायोग सचिव के रुप में अपनी सेवा दे चुकी हैं।

कैनवेरा और वाटिकन के मध्य औपचारिक संबंध सन् 1973 में स्थापित किया गया था लेकिन हिचमेन अपने राजनयिक कार्यकाल के दौरान आवासीय राजदूत के पद पर स्थापित होने वाली पहली महिला है। 

वाटिकन रेडियो संवाददाता फिलिप्पा हिचेन के साथ अपनी वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब उनके देश ने उन्हें प्रथम महिला आवासीय राजदूत के रुप एक जिम्मेदारी सौंपी है जो एक विवेचित नियुक्ति है। उन्होंने अपनी नयी जिम्मेदारी के चार मुख्य कार्यसूची का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे पहले वे अपने देश के मंत्रियों का संबंध संत पापा के सुधार वादी विचारों के साथ स्थापित करना चाहती हैं। उनकी सरकार के विचार विशेषकर मानव तस्करी, युद्ध विराम, शांति बहाल और लिंग सशक्तिकरण इत्यादि संत पापा के विचारों से मेल खाते हैं अतः वे इन मुद्दों के बारे जन चेतना जाग्रत करने का प्रयास करेंगी। अपनी तीसरी और चौथी प्राथमिकता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे रोम के याजक और लोकधर्मियों के बीच एक संबंध कायम करने की कोशिश करेंगी जिससे उनके बीच एक जीवंत रिश्ता कायम किये जा सकें।

संत पापा ने बारे में अपने विचारों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “संत पापा फ्राँसिस शायद सबसे ज्यादा मान्यता प्राप्त वैश्विक नेता है।” 








All the contents on this site are copyrighted ©.