2016-09-07 15:37:00

संत पापा ने युवा साइकिल तीर्थयात्रियों को आशीर्वाद दिया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक) :  वाटिकन में मंगलवार 6 सितम्बर की सुबह उत्तरी इटली से आए युवा तीर्थयात्रियों के एक समूह के साथ संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात ने सभों को आश्चर्य में डाल दिया जो दया के जुबली वर्ष में रोम की तीर्थयात्रा हेतु साईकिल से आये थे।

संत पापा फ्राँसिस ने स्वयं अपने निवास भवन संत मार्था से निकलकर बाहर प्राँगण में युवा साईकिल यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें तथा फादर अंद्रेया को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। फादर अंद्रेया ने युवाओं को तीर्थ यात्रा में साथ दिया है।

मिलान धर्मप्रांत के कानेग्राते और संत जोर्जो सु लेन्यानो नामक दो पल्लियों के युवाओं ने रोम की तीर्थयात्रा साईकिल से की है। उनका 'पहियों पर'  मशाल की रोशनी जुलूस के साथ तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने का इरादा था।

उन्होंने कहा, “हमें संत पापा फ्राँसिस से प्रेरितिक आशीर्वाद मिला है अब हम हम अत्यधिक आनन्द के साथ वापस जायेंगे।”

 








All the contents on this site are copyrighted ©.