2016-09-03 17:32:00

भुवनेश्वर में एक सड़क का नामकरण : मदर तेरेसा सड़क


भुवनेश्वर, बुधवार, 3 सितेम्बर 2016 (ऊकान) : वाटिकन में रविवार 4 सितम्बर को मदर तेरेसा की संत घोषणा के अवसर पर भुवनेश्वर में एक सड़क को मदर तेरेसा का नाम दिया जायेगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सत्य नगर और कटक-पुरी को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर सड़क को मदर तेरेसा की स्मृति में समर्पित करेंगे।

कटक-भुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जॉन बरवा ने कहा कि उड़ीसा काथलिक धर्माध्यक्षीय परिषद के अनुरोध पर भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया गया था।

उन्होंने कहा, "हम मदर तेरेसा सड़क के नामकरण हेतु उड़ीसा सरकार के आभारी हैं। अपनी सेवा और दया के माध्यम से मानवता को दिये गये अमूल्य योगदान के प्रति मदर तेरेसा को हमारी यह श्रद्धांजलि है। इस सड़क के नामकरण के माध्यम से, हम सभी मदर तेरेसा के योगदान को याद करेंगे और हम जीवन में अपने तरीके से मानवता की सेवा करने का प्रयास करेंगे।"

एक बयान में कहा गया कि उड़ीसा में मदर तेरेसा की धर्मबहनों के 18 मठ हैं। सन् 1974 में मदर तेरेसा ने पहली बार भुवनेश्वर का दौरा किया था और मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी और राज्यपाल अकबर अली खान से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने उड़ीसा का कई बार दौरा किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.