2016-09-02 15:55:00

शांति का सप्ताहः आइए हम मेल-मिलाप करते हुए नई शुरूआत करें


कोलंबिया, वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (फीदेस) कोलंबिया की कलीसिया ने 4 सितम्बर से 11 सितम्बर तक कोलंबिया में 29वाँ “शांति हेतु सप्ताह” का आयोजन करने की पहल की है जिसमें मेल-मिलाप और नई शुरुआत जैसे मुद्दों पर विचार मंथन किये जायेंगे जिससे देश और लोगों में शांति की स्थापना हो सके। उक्त बातें कोलंबिया प्रेरितिक कार्य के सचिव कारितास के राष्ट्रीय संचालक मान्यवर हेक्टर फबीयो ग्रभीरीया ने अपने संवाददाता संदेश में वाटिकन फीदेस समाचार से कही।

कोलंबिया की कलीसिया ने सन् 2015 में कोलंबिया के सातवें मेल-मिलाप सभा के अंत में प्रकाशित किये गये एक दस्तावेज “क्षमा के कारीगर, मेल-मिलाप और शांति” पर चिंतन करने का आहृवान किया है जिसमें मुख्यतः 650 शस्त्र युद्ध में सम्मिलित नेतागण शरीक हुए थे। दस्तावेज में भले चरवाहे का उदाहरण लिया गया जो घायलों की चंगाई हेतु कार्य करता है जो यह उद्घोषित करता है कि ईश्वर की ओर से क्षमा और मेल मिलाप सभी चीजें संभव हैं। कलीसिया द्वारा यह पहल विद्यालयों, पल्लियों और पड़ोस के समुदाय में आयोजित किये जायेंगे जिसके तहत लोगों के समक्ष येसु ख्रीस्त भला सामारी का उदाहरण पेश करते हुए उन्हें एक दूसरों को क्षमा, घावों की चंगाई, घृणा और विभाजन से दूर रहने पर बल दिया जायेगा जिससे लोगों में शांति स्थापित की जा सके।

फाबीयो ने बतलाया कि शांति हेतु सप्ताह में वह कोलंबिया वासियों को यूख्रारीस्त बलिदान और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों में सहभागी होने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं जिससे वे अपने में शांति का अनुभव कर सकें जो कि मूलतः ठोस कार्यों के द्वारा परिवारों, स्कूलों और पड़ोस में शुरू होती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.