2016-09-01 16:51:00

संत पापा ने हृदय रोग के विशेषज्ञों को सलाह दी, मानव की सच्ची भलाई हेतु कार्य करें


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 31 अगस्त को, हृदय रोग के विशेषज्ञों की यूरोपीय सोसायटी की एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सभा के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।

हृदय रोग के विशेषज्ञों की यूरोपीय सोसायटी की पाँच दिवसीय प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सभा 27 अगस्त 31 अगस्त तक रोम में आयोजित की गयी थी जिसमें शोध, निदान और हृदय रोग के उपचार में टीम वर्क की भूमिका का पता लगाने का प्रयास किया गया। 

संत पापा ने सभा के अंतिम दिन उन्हें सम्बोधित कर उनके वैज्ञानिक शोध कार्यों के महत्व एवं पहचान पर कलीसिया के लगातार समर्थन की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ″प्रकृति अपने सभी जटिलताओं और मानव बुद्धि जो ईश्वर द्वारा सृष्ट है उनकी समृद्धि को, दार्शनिक और अनुभवजन्य विज्ञान की तरक्की के साथ सक्षम महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा अध्ययन किया जाना चाहिए, साथ ही साथ इस व्यवसाय को कमजोर लोगों की मदद हेतु किया जाना चाहिए। सबसे बढ़कर यह एक सेवा है जो ईश्वर की योजना का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि केवल विज्ञान, प्राकृतिक अथवा कृत्रिम रूप से व्यक्ति के अंदर के रहस्य को समझने में पर्याप्त नहीं है किन्तु जब व्यक्ति को सम्पूर्ण रूप से देखा जाए तभी हम सबसे गरीब, जरूरतमंद तथा हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों को गहराई से समझ सकते हैं।    

संत पापा ने बल देते हुए कहा कि ऐसी दृष्टिकोण के लिए शोध की आवश्यकता है, सेवा दिये जाने की, यदि वे वास्तव में मानव की सच्ची भलाई हेतु सेवा देने चाहते हैं। इस तरह गरीब, जरूरतमंद तथा हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों को उनके सेवा एवं समर्थन का लाभ प्राप्त होगा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.