2016-09-01 16:12:00

ख्रीस्तीयों ने सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनाया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 सितम्बर 2016 (वीआर अंग्रेजी): आज 1 सितम्बर, सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनाया जा रहा है जिसकी शुरूआत सन् 1989 ई. में ऑर्थोडोक्स कलीसिया द्वारा हुई थी। संत पापा फ्राँसिस ने विगत वर्ष सृष्टि की देखभाल पर आधारित प्रेरितिक पत्र ‘लाओदातो सी’ को प्रकाशित करते हुए इसकी शुरूआत काथलिक कलीसिया में भी की।

रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हज़ारों विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्मरण दिलाया था कि बृहस्पतिवार का दिन सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस है तथा कहा था कि यह ″जीवन की रक्षा करने एवं पर्यावरण तथा प्रकृति की देखभाल करने की हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का अवसर होगा।″  

जानकारी के अनुसार विभिन्न ख्रीस्तीय समुदाय इस दिन को प्रार्थना दिवस के रूप में मनायेंगे जबकि पश्चिमी कलीसियाओं में न केवल 1 सितम्बर को किन्तु 4 अक्तूबर संत फ्राँसिस असीसी के पर्व तक इसको मनाया जाएगा। 

विश्व प्रार्थना दिवस के लिए दिये गये अपने संदेश में ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोमियो प्रथम ने उस शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है जो पर्यावरण संकट और हमारी दुनिया के लोभ, लालच और स्वार्थी इच्छाओं से प्रेरित आध्यात्मिक संकट के बीच संबंध दो दर्शाता है। हमें तेजी से तकनीकी प्रगति की संभावनाओं पर विचार करते हुए उसके द्वारा प्रकृति पर होने वाली हानि पर भी ध्यान रखना चाहिए।  

कलीसियों की विश्व परिषद के सचिव माननीय डॉ. ओलाव फैकसे त्वेत ने एक वीडियो संदेश में चेतावनी दी थी कि ऐसे विश्व में जो आर्थिक विकास की भावना से ग्रस्त है हमें उत्पादन, व्यापार तथा हमारी प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग पर गहराई से पुनः विचार करना चाहिए।

यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एवं यूरोपीय कलीसियाओं की समिति ने एक संयुक्त घोषणा में सभी लोगों का आह्वान करते हुए अंतरधार्मिक प्रार्थनाओं को सुदृढ़ करने और हमारे जरूरतमंद पड़ोसियों की मदद एवं हमारे आम घर जहाँ हम निवास करते हैं उसकी रक्षा करने की अपील की थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.