2016-09-01 16:41:00

करुणा के कार्यक्रताओं के लिए करूणा की जयन्ती 2 सितम्बर से


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): मुलाकात द्वारा रोगियों को सांत्वना देना, अपनी मुस्कान देना तथा विकलांग लोगों के साथ मित्रता, कैदियों के साथ अपना समय व्यतीत करना, ये सभी दया के कार्य हैं जिन्हें वीडिया में दर्शाया गया है तथा विश्व भर के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित करुणा की जयन्ती के उपलक्ष्य में रोम में 2 सितम्बर को उसे दोपहर 2 से 4 बजे के कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संत पापा का निमंत्रण विश्वभर में भेजा जा चुका है क्योंकि इस जयन्ती में भाग लेने हेतु करुणा के कार्यकर्ता के रूप में हम प्रत्येक निमंत्रित हैं। वे स्वयंसेवक जो रोम आकर इस समारोह में भाग नहीं ले सकते हैं वे हैशटैग #BeMercy से जुड़कर समारोह में भाग ले सकते हैं।

विज्ञप्ति में यह भी बतलाया गया है कि समारोह, 4 सितम्बर को रोम समयानुसार प्रातः 10.30 में ख्रीस्तयाग के साथ अपने चरम पर होगी जहाँ कोलकाता की धन्य मदर तेरेसा को संत घोषित किया जाएगा जिन्होंने ईश्वर की दया को लोगों के बीच बांटने हेतु अथक परिश्रम किया है।

करुणा के कार्यकर्ताओं के लिए जयन्ती समारोह का उद्घाटन 2 सितम्बर को 2 बजे होगा जिसमें पवित्र संस्कार की आराधना, मेल-मिलाप संस्कार, तीर्थयात्रा एवं पवित्र द्वार में प्रवेश आदि कई कार्यक्रम रखे गये हैं। इसमें रोम के सात गिरजाघरों का दर्शन करना भी शामिल है।

शनिवार 3 सितम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रातः 10 बजे संत पापा फ्राँसिस करुणा की धर्मशिक्षा माला जारी करेंगे। इस अवसर पर कई लोगों के साक्ष्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे। दोपहर का समय प्रार्थना एवं मेल-मिलाप संस्कार हेतु समर्पित होगा।

विज्ञाप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर भुकम्प पीड़ितों के प्रति एकात्मता प्रदर्शित करने हेतु ऐतिहासिक स्थल कास्तेल सन आंजेलो की वाटिका में किसी तरह की पार्टी अथवा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।   








All the contents on this site are copyrighted ©.