2016-08-30 11:27:00

प्रॉटेस्टेण्ट पादरी पर हिन्दु चरमपंथियों ने किया हमला


नई दिल्ली, मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (ऊका समाचार): ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (GCIC) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 26 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गोन्डा गाँव में हिन्दु चरमपंथियों ने एक प्रॉटेस्टेण्ट पादरी पर हमला किया। 

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार परिषद की प्रेस एजेन्सी "फीदेस" का हवाला देकर ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष डॉ. साजन के. जॉर्ज ने बताया कि  प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय पादरी सुन्नी त्यागी पर उस समय हमला किया गया जब वे अपने निजी मकान में एक प्रार्थना सभा का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कम से कम दस हिन्दु चरमपंथी प्रार्थना सभा में घुस आये। उन्होंने लोगों को धमकियाँ देकर तितर-बितर कर दिया तथा पादरी त्यागी पर धर्मान्तरण का आरोप लगाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी।  

डॉ. जॉर्ज ने कहा, "पादरी किसी अपराधिक काम में नहीं लगे थे, न ही वे कोई असंवैधानिक कृत्य में संलग्न थे, बेवजह उनकी पिटाई की गई। यह अनावश्यक हिंसा का कृत्य है तथा भारतीय संविधान द्वारा प्रत्याभू धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है।"   

श्री जॉर्ज ने कहा, "ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (GCIC) इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करती है तथा मानवाधिकार सम्बन्धी राष्ट्रीय आयोग से जाँचपड़ताल एवं न्याय की मांग करती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.