2016-08-29 16:40:00

मध्य इटली के भुकम्प पीड़ितों के लिए संत पापा ने प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मध्य इटली के भुकम्प प्रभावित क्षेत्रों लातियुम, उम्ब्रिया तथा मार्चेस के लोगों को सांत्वना दी तथा उनके लिए प्रार्थना की एवं उनसे मुलाकात करने हेतु जितनी जल्दी हो सके उन क्षेत्रों का दौरा करने की इच्छा जाहिर की।

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र विश्वासियों को सम्बोधित कर देवदूत प्रार्थना के बाद संत पापा ने कहा, ″प्रिय भाइयो एवं बहनो, मैं लातियुम, मार्चेस और उम्ब्रिया में भुकम्प पीड़ितों के प्रति अपना अध्यात्मिक सामीप्य दोहराता हूँ।″

उन्होंने कहा कि मैं विशेषरूप से अमात्रीचे, अकुमोली, अर्क्वाता देल त्रोंतो एवं नोर्चा की याद करता हूँ। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि कलीसिया उनके दुःखों एवं परेशानियों में उनके साथ है।

″वह मृत जनों एवं बचे हुए लोगों के लिए प्रार्थना करती है। जिस उत्साह से अधिकारी, पुलिस, राहत कर्मी तथा स्वयंसेवक काम कर रहे हैं वह दिखाता है कि इस दुखद परिस्थिति से बाहर निकलने हेतु एकात्मता कितना महत्वपूर्ण है।″

संत पापा ने पीड़ित लोगों से मुलाकात करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि वे जितनी जल्दी हो सके लोगों से मुलाकात करने हेतु आने वाले हैं और अपने साथ विश्वास की सांत्वना, पिता एवं भाई का आलिंगन तथा ख्रीस्तीय आशा का समर्थन उन्हें प्रदान करना चाहते हैं।  

अंततः संत पापा ने देवदूत प्रार्थना हेतु एकत्र सभी विश्वासियों के साथ भुकम्प पीड़ितों उनके परिवार को लोगों तथा इसे प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित की।








All the contents on this site are copyrighted ©.