2016-08-26 15:32:00

भूकंप में बचे लोगों की खोज जारी है


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (वी आर) मध्य इटली के भूकंप में, मलबे से दबे लोगों को बचाने के कार्य समय के विरुद लड़ाई के समान है उक्त बातें बचाव कार्य में संलग्न दल ने कही।

बचाव दल भारी भरकम यंत्रों का उपयोग मलबे को हटाने और भूकंप से मलबे में दबे हुए लोगों को खोजने और बचाने में लगा है। इटली के विभिन्न क्षेत्रों से आये राहत दलों के लोगों ने बचाव अभियान में सरगर्मी दिखलाई जिससे जीवित लोगों को खोजा और बचाया जा सके।

संत पापा ने वाटिकन से 6 सदस्यों के एक अग्निशमक दल को लोगों की मदद हेतु भेजा जिससे जीवितों को बचाया जा सकें और बचाये गये लोगों की उचित सेवा हो सके। ताजा ख़बरों के मुताबिक भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है और अनुमान लगाया जा रहा है इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

इटली के प्रधान मंत्री ने बुधवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और कहा, “किसी भी परिवार, शहर, गाँव को नहीं छोड़ा जाये।” भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में अमात्रीचे, अक्कुमोली, और पेसकारा देल त्रोन्तों हैं। भूकंप के दौरान लोग छुट्टी के माहौल में थे। बहुत से लोगों अमात्रीचे में छुट्टियाँ मनाने आये थे क्योंकि यहां कि स्पागेती, अमात्रीचे वेकन और टमाटर की चटनी विख्यात है।

हजारों निवासियों ने अपने घरों को मलबे में तब्दील होते देखा, इटली के सामाजिक सुरक्षा संघ ने परिवार विहीन लोगों हेतु तम्बु और शिविरों का प्रबंध किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.