2016-08-24 16:00:00

विश्व युवा दिवस के लिए पोलैंड की कलीसिया को धन्यवाद, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 24 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक) : पोलैंड के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने संत पापा फ्राँसिस द्वारा 3 अगस्त को भेजे गये पत्र को जारी किया है जिसमें संत पापा ने पोलैंड देशवासियों को पिछले महीने विश्व युवा दिवस के दौरान उनके आवभगत के लिए धन्यवाद दिया था।

संत पापा ने पत्र में पोलैंड के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसंघियों और लोकधर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जिन्होंने प्रेरितिक यात्रा की तैयारी बड़े उत्साह के साथ किया था और खुले दिल से उनका स्वागत किया था। उन्होंने लिखा कि कठिनाइयों और त्रासदियों के बावजूद वे अटूट आशा के साथ अपने विश्वास में मजबूत बने रहे।

संत पापा चेस्तोकोवा तीर्थालय में पोलैंड के बपतिस्मा की 1050 वीं वर्षगांठ की ख्रीस्तयाग समारोह की याद करते हैं। उन्होंने लिखा कि आउशविच की यातना शिविर में प्रार्थना के क्षण ने विशेष रूप से उनके दिल को छू लिया है। विभिन्न देशों से आये युवाओं के साथ मिलकर उन्हें बेहद खुशी हुई।

अंत में संत पापा ने पोलैंड की कलीसिया को प्रभु येसु के प्रेम में दृढ़ता और साहस के साथ आगे बढ़ने की शुभ कामनायें देते हुए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.