2016-08-22 16:21:00

वाल्देसियन एवं मेथोडिस्ट कलीसियाओं के सिनॉड प्रतिभागियों को संत पापा का संदेश


तुरिन, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने तोरे पेल्लिचे में 21 से 26 अगस्त तक वाल्देसियन एवं मेथोडिस्ट कलीसियाओं के सिनॉड प्रतिभागियों को एक संदेश प्रेषित कर अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया तथा सिनॉड की सफलता की शुभकामनाएँ अर्पित की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा संत पापा की ओर से लिखे पत्र में उन्होंने विशेष प्रार्थना का आश्वासन दिया तथा उदार हृदय से एक साथ चलते हुए सभी लोगों को ख्रीस्त का साक्ष्य देने तथा सुसमाचार के संदेश को आधुनिक युग के लोगों के बीच बांटने की कृपा हेतु प्रभु से प्रार्थना की। 

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा की आशा करते हैं कि काथलिक तथा वाल्देशियाई कलीसिया के बीच विविधताएँ, उन्हें सुसमाचार प्रचार के विभिन्न माध्यमों, गरीबों की सेवा, अप्रवासियों की मदद एवं सृष्टि की देखभाल आदि कार्यों के सम्पादन में किसी प्रकार की बाधा न डाले। उन्होंने कहा कि इन्हीं शुभकामनाओं के साथ संत पापा पवित्र आत्मा का आह्वान करते हैं कि वह हमें कृपा प्रदान करे ताकि हम उस समुदाय को बनाये रख सकें जिनके द्वारा हम प्रभु की दया एवं शांति प्राप्त कर सकेंगे।

इस वर्ष के मार्च महीने में इतिहास में पहली बार वाल्देशियाई एवं मेथोडिस्ट कलीसियाओं के प्रतिनिधियों ने वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस से आधिकारिक मुलाकात की। गत साल 22 जून 2015 को संत पापा फ्राँसिस ने तूरिन जाकर वादेशियाई कलीसिया का दौरा किया था जो इटली का एक प्राचीनतम अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय समुदाय है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.