2016-08-22 16:11:00

तुर्की में चरमपंथी हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने तुर्की के दक्षिणी शहर में शनिवार को किये गये हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की।

तुर्की के दक्षिणी शहर गज़ीयनटेप में शादी समारोह को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है। हमले में सौ से ज़्यादा लोग घायल हैं और तुर्की में इस साल होने वाले हमलों में ये सबसे घातक था।

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन का कहना है कि गज़ीयनटेप में हुए चरमपंथी हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का हाथ हो सकता है।

संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत हज़ारों विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा, ″मुझे खूनी हमले के बारे एक दुखद समाचार मिला है जो कल प्यारे देश तुर्की में घटित हुआ। हम घटना के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करें विशेषकर, मृत्यु के शिकार लोगों की आत्मा शांति हेतु एवं घायलों के लिए तथा हम सभी लोगों के लिए शांति की कृपा की याचना करें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.