2016-08-19 15:15:00

कोलकाता में मदर तेरेसा अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार 19 अगस्त 2016 (वी आर) धन्य मदर तेरेसा के संत घोषणा की तैयारी के मद्दे नजर कोलकाता ने अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया है।

धन्य मदर तेरेसा के द्वारा गोद लिया गया भारत का पूर्वी क्षेत्र कोलकाता शहर ने “नालियों की संत” कहलाने वाली मदर तेरेसा के जीवन और उनके कार्य को लोगों के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से चार दिवसीय फिल्म समारोह की शुरुआत की है। 26 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस अन्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन पश्चिम बंगाल राज्य के नंदन मल्टीपलेक्स में किया जा रहा हैं जो कोलकाता राज्य सरकार का एक विख्यात फिल्म और संस्कृति का केन्द्र है। संचार हेतु विश्व काथलीक संगठन (सिगनिस) के वर्तमान अध्यक्ष सुनील लुकस ने बतलाया कि यह समारोह भारत के विभिन्न स्थानों से होते हुए विश्व का दौरा करेगा। उन्होंने कहा कि यह मदर तेरेसा के जीवन और उनके कार्यों पर आधारित चौथा फिल्म समारोह है, 2003 में उनके धन्य घोषणा के तुरन्त बाद उनके जीवन पर आधारित प्रथम फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.