2016-08-17 16:09:00

सभी बांग्लादेशियों को आतंकवाद का विरोध करना चाहिए, धर्माध्यक्ष टुडू


बांग्लादेश, बुधवार, 17 अगस्त 2016 (ऊकान) : बांग्लादेशी पुलिस ने गत सप्ताह एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध और ख्रीस्तीय समुदायों के नेताओं सहित लगभग 8,000 लोगों ने भाग लिया।

ख्रीस्तीय धर्म प्रचार हेतु बांग्लादेशी काथलिक धर्माध्यक्षीय आयोग के अध्यक्ष तथा परमधर्मपीठीय मिशन सोसायटी के संवर्धक दिनाजपूर के धर्माध्यक्ष सेबास्टियन टुडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बांग्लादेशी समाज के सभी वर्गों के लोगों को धर्म के नाम पर हिंसा के प्रयोग का त्याग करना चाहिए। बांग्लादेश एक बहुधार्मिक और बहुसांस्कृतिक देश है इसलिए देश की शांति और सद्भाव को बनाये रखने के लिए सभी लोगों को  धार्मिक चरमपंथ और अराजकता के विरुद्ध खड़े होने की जरुरत है।"

उन्होंने कहा, "कोई भी धर्म या समझदार व्यक्ति, धर्म के नाम पर शोषण और हत्याओं का समर्थन नहीं कर सकता है। ईश्वर हमें एक-दूसरे से प्रेम करने, एक दूसरे की सहायता करने तथा जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए बुलाते हैं। अतः विनाशकारी पथ में गुमराह लोगों को वापस लाने हेतु हमारी जिम्मेदारी बनती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.